×

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 22 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 6 लाख

Lucknow University: बी.टेक के 14 छात्रों- अनामिका सिंह, दिव्याशी, कार्तिकेय श्रीवास्तव, राशि सिंह, रूपांजलि दीक्षित, अनन्या यादव, अमिय, प्रखर नामदेव, साक्षी वर्मा, शिवम सिंह, ज़ेबा सुल्ताना, अतुल कुमार, नितिन वर्मा, अभिनव चयन हुआ।

Anant kumar shukla
Published on: 14 Dec 2022 12:57 PM GMT
Campus placement of 22 students of Lucknow University
X

Campus placement of 22 students of Lucknow University 

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 22 छात्रों का वेर्ज़ेयो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ। जिसमें बी.टेक के 14 छात्रों- अनामिका सिंह, दिव्याशी, कार्तिकेय श्रीवास्तव, राशि सिंह, रूपांजलि दीक्षित, अनन्या यादव, अमिय, प्रखर नामदेव, साक्षी वर्मा, शिवम सिंह, ज़ेबा सुल्ताना, अतुल कुमार, नितिन वर्मा, अभिनव चयन हुआ। बीसीए के छात्र मनप्रीत सिंह चयनित हुए। एमसीए के 6 छात्रों कृतिका, मुहम्मद अब्दुल्लाह, नेहा, प्रतिष्ठा पाण्डेय, शिवेंद्र त्रिपाठी, श्वेता यादव का चयन हुआ। एमबीए की 01 छात्रा दीपशिखा पांडे का चयन बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ।

इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी ने छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 17000 रूपये प्रति माह तथा 10000 रुपये इंसेन्टिव (परफॉरमेंस के आधार पर) और ट्रेनिंग के बाद छात्रों को अधिकतम 6.0 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

'संस्कृति सुरभि महोत्सव' का दूसरा दिन रहा सफल

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में चल रहे 'संस्कृति सुरभि महोत्सव' का द्वितीय दिवस भी पहले दिन की तरह ही काफी सफल रहा। हिंदी डिबेट, इंग्लिश डिबेट, युगल नृत्य, युगल गायन, ऊँचीकूद, लम्बीकूद, मिश्रित युगल बैडमिंटन,भाला फेंक, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, नुक्कड़ नाटक सहित लगभग 18 से अधिक प्रतिस्पर्धाएं शांतिपूर्ण तरीके से सपन्न हुई।

हिंदी डिबेट के निर्णायक मंडली के सदस्य एव समाजशास्त्री डॉ रोहित मिश्रा प्रतिभागियों द्वारा किये गए प्रयास से काफी प्रसन्न दिखे एवं बच्चो के प्रति अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बहस मनुष्य की वह प्रतिक्रिया है, जो एक स्वस्थ मस्तिष्क का आभास कराती है। क्योंकि बिना छिन्द्रान्वेषी मस्तिष्क के वाद-विवाद करना सम्भव ही नही है। उन्होंने शिक्षार्थियों को अधिक से अधिक डिबेट कम्पटीशन में प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया क्योंकि तर्कशीलता, वाकपटुता एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ऐसे ही प्रयास से अर्जित होती है।

हिंदी डिबेट और इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता में लगभग 130 से अधिक शिक्षार्थियों ने भाग लिया। डिबेट के निर्णायक मंडली में अजय सिंह एव प्रिया त्रिपाठी आदि गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद रहे।

वहीं युगल गायन प्रतियोगिता के निर्णायक रहे डा ललित श्रीवास्तव ने संगीत के बारे में बोलते हुए कहा कि यह हमारे जीवन की आवाज होती है। चाहे दुनिया में कितनी अलग अलग भाषाएँ हो जाएँ, लेकिन संगीत से अच्छी कोई भाषा नहीं हो सकती है, जिसे सब समझते हैं।

आपको बता दे शिया पी. जी. कालेज, सिटी लॉ कालेज, केकेसी, डीएवी डिग्री, नर्वदेश्वर लॉ कॉलेज, लखनऊ लॉ कॉलेज, गीता लॉ कॉलेज तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, बीबीडी विश्वविद्यालय, रामस्वरूप विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी इत्यादि के छात्र इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। संस्कृति-सुरभि महोत्सव 17 दिसम्बर तक चलेगा जिसमे 50 से अधिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story