×

LU Fees Hike: लखनऊ विश्विद्यालय की फ़ीस वृद्धि, छात्र संघटनों ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव

LU Fees Hike: लखनऊ विश्विद्यालय के विभिन पाठ्यक्रमों की फ़ीस में वृद्धि करने पर विश्विद्यालय के छात्र संघटनों ने कुलपति प्रफ़ेसर आलोक कुमार राय के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया ।

Vertika Sonakia
Published on: 1 April 2023 3:31 PM IST
LU Fees Hike: लखनऊ विश्विद्यालय की फ़ीस वृद्धि, छात्र संघटनों ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव
X
लखनऊ विश्विद्यालय की फ़ीस वृद्धि, छात्र संघटनों ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

LU Fees Hike: सत्र 2023-2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों के साथ अन्य लगने वाली फ़ीस में वृद्धि की गयी है । इसके खिलाफ़ लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी छात्र संगठन एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ विश्विद्यालय के छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव करते हुए फ़ीस वृद्धि वापस लेने की मांग की है।

फ़ीस वृद्धि को वापस लेने की माँग की

लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र संघटनों ने कुलपति प्रफ़ेसर आलोक कुमार राय के कार्यालय का किया घेराव । विभिन्न पाठ्यक्रमों की फ़ीस वृद्धि को लेकर किया घेराव । छात्रों द्वारा मार्च निकालते हुए कुलपति कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन । सभी छात्र संघटनों ने एक स्वर में फ़ीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की माँग की है ।

फीस वृद्धि के साथ ही दाख़िले के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी लगाई गई

लखनऊ विश्वविद्यालय दाखिला ले रहे छात्रों को अपने पाठ्यक्रम का फॉर्म भरने से पहले एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र और संबंधित कॉलेज के छात्रों के लिए 100 रुपए की फीस लगा दी गई है । सत्र 2023-24 इससे पहले दाखिले के रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती थी।

लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस

बीबीए ऑनर्स: 29680
बीकॉम: 5277
बीए: 4777
बीए ऑनर्स : 10080
ऐलएलबी: 26590 (एक समेस्टर)
बीएससी मैथ्स: 12277
बीएससी बायोलोजी: 9277
बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस: 36080
बैचलर ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी: 7380

इन सभी पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य और भी पाठ्यक्रमों की फीस में वृद्धि की गई है । पाठ्यक्रम से सम्बंधित अन्य फ़ीस ट्यूशन फ़ीस के अलावा लैब फ़ीस के लिए 2 हज़ार रुपय प्रति विषय देने होगे । यदि किसी छात्र को विज्ञान के अन्य विषयों के साथ जुलॉजी पढ़ना है तो उसी 1500 रुपए अधिक देने होंगे । विज्ञान के साथ कंप्यूटर विषय पढ़ने के लिए छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ ही 3000 रुपए और देने पड़ेंगे। ट्यूशन फीस के साथ ही अन्य फीस भी बढ़ा दी गई है ।

Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story