TRENDING TAGS :
Lucknow: लखनऊ विश्विद्यालय के हॉस्टल एलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी, 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
Lucknow: लखनऊ विश्विद्यालय में हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए स्टूडेंट्स को 10 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा।
Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) में हॉस्टल एलॉटमेंट (Hostel Allottment) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विश्विद्यालय में दो हजार से अधिक स्टूडेंट्स के रहने की सुविधा है, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 10 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। बता दें कि विश्विद्यालय के दोनों परिसरों में हॉस्टल की सुविधा है, जिसमें अभी फिलहाल बीकॉम, बीकॉम आनर्स, बीबीए, एलएलबी 5 ईयर, बीसीए और बीवीए फर्स्ट सेमेस्टर के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। जिसे मेरिट के आधार पर आवंटन किया जाएगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय में हैं 17 हॉस्टल
विश्विद्यालय के मेन कैम्पस में चंद्र शेखर आजाद हॉल, गोल्डन जुबली हॉल, कैलाश हॉल, निवेदिता हॉल और तिलक हॉल महिला छात्रावास के रूप में हैं। जबकि, आचार्य नरेंद्र देव हॉल, बलरामपुर हॉल, बीरबल साहनी हॉल, हबीबुल्लाह हॉल, लाल बहादुर शास्त्री हॉल, महमूदाबाद हॉल, प्रोफेसर रणवीर सिंह बिष्ट हॉल और सुभाष हॉल बॉयज हॉस्टल के तौर पर हैं। वहीं, न्यू कैम्पस में डॉक्टर बीआर अंबेडकर हॉल व लावण्य हॉल गर्ल्स हॉस्टल और होमी जे भाभा हॉल व कौटिल्य हॉल बॉयज हॉस्टल हैं।