×

LU के एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, गलत जवाब पर होगी माइनस मार्किंग

Newstrack
Published on: 13 April 2016 5:07 PM IST
LU के एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, गलत जवाब पर होगी माइनस मार्किंग
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) की एडवाइजरी कमिटी ने एंट्रेंस टेस्ट के पैटर्न, कोर्स कंटेंट और एडमिशन पॉलिसी जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया अप्रैल के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी।

होगी माइनस मार्किंग

-अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट में माइनस मार्किंग होगी।

-एडमिशन के लिए 100 मार्क्स के प्रश्न पेपर आएंगे।

-कोर्स कंटेंट सीबीएसई, आईएससी और यूपी बोर्ड के 12वीं के सिलेबस पर आधारित रहेगा।

सभी प्रश्न होंगे बहुविकल्पीय

-सवाल अटेंट न करने पर नंबर नहीं कटेंगे लेकिन हर गलत जवाब पर एक नंबर कटेगा।

-एंट्रेस के मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी।

-नंबर बराबर होने पर हाईस्कूल में ज्यादा नंबर पाने वाले को प्राथमिकता मिलेगी।

एंट्रेस शेड्यूल

तारीख सुबह 9.00-10:30

30 मई लॉ आनर्स

31 मई बीएएसी मैथ्स

01 जून बीएएसी बॉयोलजी

02 जून बीसीए (12:30-1:30)

03 जून बीकॉम

कोर्स और सीटें

कोर्स सीटें

बीए आनर्स (इंग्लिश) 60

बीए (कुल 11 ग्रुप) 1310

बीकॉम रेगुलर 450

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 150

एलएलबी ऑनर्स 120

बीएससी मैथ्स (कुल 8 ग्रुप) 527

बीएससी बॉयो (कुल 7 ग्रुप) 280

बीसीए 60

एंट्रेंस का पैटर्न

बीए व बीए ऑनर्स : बीए और बीए ऑनर्स के एडमिशन के लिए इंग्लिश, इकॉनमिक्स, ज्यॉग्रफी, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलजी और सोशियॉलोजी से जुड़े प्रश्न।

बीकॉम : अकाउंटिंग, कॉमर्स, इकॉनमिक्स और गणित के प्रश्न।

बीएससी : बीएससी बॉयोलजी ग्रुप में 12वीं की केमेस्ट्र, बॉटनी और जूलॉजी के प्रशन आएंगे।

बीएससी मैथमेटिक्स ग्रुप में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स और जूलॉजी प्रश्न आएंगे।

बीसीए : कंप्यूटर साइंस, जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग, मैथमेटिक्स, न्यूमेरिकल अप्टीट्यूट और फिजिक्स के 12वीं के सिलेबस पर आधारित प्रश्न आएंगे।

एलएलबी आनर्स : लॉ ऑनर्स में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस में जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर्स, कॉमन लॉजिकल ऩॉलेज, अप्टीट्यूट और मेंटल एबिलिटी पर आधारित और मेंटल एबिलिटी पर धारित 100 क्वेश्चंस आएंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story