TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुरू किया छह दिवसीय ऑनलाइन लघु अवधि पाठ्यक्रम: देशभर से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
इस पाठ्यक्रम में देशभर से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गहन चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत और नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी फॉर इंडक्शन प्रोग्राम ऑन यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज के सहयोग से छह दिवसीय ऑनलाइन लघु अवधि पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में शुरू किया गया है।
कार्यक्रम का संयोजन MMTTC के निदेशक प्रो. कमल कुमार और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनीषा शुक्ला द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. कमल कुमार के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद UGC के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ममिडाला ने अपने आशीर्वचन भेजे। NCCIP के अध्यक्ष डॉ. रजनीश अरोड़ा, डॉ. राजुल अस्थाना और UGC, AICTE तथा NCCIP के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।
शिक्षा में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ की आवश्यकता पर जोर
इस दौरान अपने संबोधन में डॉ. रजनीश अरोड़ा ने शिक्षा में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ के समावेशन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि UGC किस प्रकार नैतिक, मानवीय और समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को एक ऐसी शिक्षा दी जा रही है, जो न केवल बौद्धिक विकास बल्कि मानवता और समाज की बेहतरी के लिए भी योगदान दे सके।
75 से अधिक प्रतिभागियों ने किया भाग लिया
इस पाठ्यक्रम में देशभर से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गहन चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस पाठ्यक्रम को एक अद्भुत पहल बताते हुए इसे मूल्य-आधारित, समग्र एवं मानवतावादी जीवनशैली से सीधे जुड़ा हुआ बताया। इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों के मानसिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं और उनकी शिक्षा पद्धति में बदलाव लाने की दिशा में सहायक होते हैं।
UGC की प्रतिबद्धता और लखनऊ विश्वविद्यालय की शैक्षिक उत्कृष्टता
यह पहल UGC की मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और लखनऊ विश्वविद्यालय को शैक्षिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में और अधिक सशक्त बनाती है। यह कार्यक्रम न केवल शैक्षिक क्षेत्र में नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह देशभर के शिक्षकों को एक नई दृष्टि और प्रेरणा प्रदान करने का अवसर भी बनता है।