×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LU: 4 करोड़ की मेस छोड़कर भागा संचालक, स्टूडेंट्स ने घेरा वीसी आवास

aman
By aman
Published on: 3 Sept 2017 4:31 PM IST
LU: 4 करोड़ की मेस छोड़कर भागा संचालक, स्टूडेंट्स ने घेरा वीसी आवास
X
LU में Broadcast हुई PM की Live Speech, डिप्‍टी CM की मौजूदगी में सोते रहे कर्मचारी

लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी की सेंट्रल मेस को लेकर विवाद खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में 14 अगस्‍त को जब गवर्नर राम नाईक ने एलयू की सेंट्रल मेस का उद्घाटन किया था तो लखनऊ यूनिवर्सिटी सेंट्रल मेस वाली प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई थी। उस समय एलयू के वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया था कि इसे 6 साल में करीब 4 करोड़ की लागत खर्च करके बनाया गया है।

इसे सीसीटीवी की निगरानी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिए संचालित किया जाएगा। लेकिन इन दावों के उलट, पहले तो वहां 31 अगस्‍त को स्‍टूडेंटस द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई और अब मेस का संचालन बंद करके मेस संचालक के फरार होने की खबर सामने आ रही है। इसके चलते खाना न मिलने से नाराज हॉस्‍टलर्स ने छात्र नेताओं के साथ मिलकर वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह का आवास घेर लिया।

पुलिस अधिकारी से भिड़ीं छात्रा

लखनऊ यूनिवर्सिटी की मेस का संचालन बंद होने से नाराज छात्रों ने वीसी आवास घेर लिया। ए‍हतियातन वहां पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधिकारी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रा अपूर्वा वर्मा ने वहां खड़े एक पुलिस अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। बतौर अपूर्वा पुलिस अधिकारी उसके भाई के साथ अभद्रता करने लगे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था।

वीसी ने वार्ता के लिए छात्रों को बुलाया

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह अपने आवास के बाहर हो रहे प्रदर्शन को देखकर छात्रों के पास पहुंचे और उन्होंने रोड पर न खड़े होकर अंदर आने के लिए कहा। उन्‍होंने छात्रों से सकारात्‍मक वार्ता के जरिए हल निकालने की बात कही। वीसी बोले, 'वह जल्‍द ही मेस का संचालन शुरू करवा देंगे। हालांकि, अभी इस मुददे का कोई समाधान न निकलने के चलते छात्र वीसी आवास पर ही मौजूद हैं।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story