×

UP BEd Exam 2022: VC प्रो आलोक राय ने किया कई कॉलेजों का निरीक्षण, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

UP BEd Exam 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2022 लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्रांतर्गत आने वाले जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Shashwat Mishra
Published on: 6 July 2022 10:17 PM IST
VC Prof Alok Rai inspected many colleges regarding UP BEd Exam 2022, a large number of students left the exam
X

UP B Ed की परीक्षा देते परीक्षार्थी: Photo - Newstrack

Lucknow: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2022 लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के क्षेत्रांतर्गत आने वाले जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली एवं लखीमपुर में निर्विघ्न, सुचारु, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने राजधानी के कई कॉलेजों के दौरे कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जय नारायण पीजी कॉलेज, बीएसएनवी, इस्लामिया सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2022 के लखनऊ विश्वविद्यालय के नोडल समन्वयक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि यह परीक्षा कुल पाँच जिलों में सम्पन्न हुई। परीक्षा हेतु पाँचों जिलों में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन पाँचों जिलों में परीक्षा देने हेतु कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 55763 थी, जिसमें प्रथम पाली में 50858 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 4905 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की दूसरी पाली में पंजीकृत 55763 विद्यार्थियों में से 50856 उपस्थित रहे व 4907 अनुपस्थित रहे।


सचल दल रहा भ्रमणशील

प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु सचल दलों का गठन किया गया था, जो सम्बन्धित विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहे और परीक्षा की सफलता में पूरे मनोयोग से आद्यंत लगे रहे। प्रोफेसर द्विवेदी ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु योगदान प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


कल होगी 'वीसी केयर फंड' की बैठक

गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय में सत्र 2022-23 में "VC Care Fund" हेतु कमेटी के सभी सदस्यों की बैठक रखी गयी है। जिसमें अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, कुलपत्ति द्वारा नामित प्रो० संगीता साहू, व्यापार प्रशासन विभाग, प्रो आनंद विश्वकर्मा, विधि संकाय, वित्त अधिकारी, छात्र प्रतिनिधि ममिषा यादव शोध छात्रा भौतिक विज्ञानं विभाग होंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story