Lucknow: खत्म हुई गर्मियों की छुट्टियां, सोमवार से खुलेगा विश्विद्यालय, LLB स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना

Lucknow Latest News: लखनऊ विश्वविद्यालय सोमवार से खुल रहा है। कल से लगभग सभी विभागों के पाठ्यक्रमों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 3 July 2022 1:21 PM GMT
Lucknow University
X

Lucknow University (Image Credit : Social Media)

Lucknow News: राजधानी का लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) सोमवार से खुल रहा है। गर्मियों की छुट्टियां समाप्त हो गई हैं। कल से लगभग सभी विभागों के पाठ्यक्रमों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, दूसरी ओर 11 से 13 जुलाई तक होने वाली नैक मूल्यांकन को लेकर 4 व 5 जुलाई को नैक मॉक ड्रिल रखी गई है, जिसमें अलग-अलग विभागों के प्रोफेसरों को लेकर बनी पांच टीमें तैयारियों को परखेंगे। साथ ही, व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे। इसके अलावा, विधि संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर सीपी सिंह द्वारा एलएलबी छात्रों (LLB Students) के लिए एक ज़रूरी सूचना जारी की गई है।

सुबह 10 बजे से शुरू चालू होंगी कक्षाएं

प्रोफेसर सीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधि संकाय के एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के द्वितीय व पांचवें सेमेस्टर के छात्रों और एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के द्वितीय, पांचवें व सातवें एवं नवे सेमेस्टर के छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि ग्रीष्मावकाश 3 जुलाई को समाप्त हो रहा है। 4 जुलाई को विश्व विद्यालय खुल रहा है। इसलिए आपकी कक्षाओं में शिक्षण कार्य दिनांक 4 जुलाई, 2022 से ही प्रारंभ हो रहा है। आप सभी की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी। आप सभी छात्र निर्धारित समय से अपनी कक्षाओं में पहुंचे। विस्तृत टाइम टेबल आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित कर दिया गया है।

20 जुलाई तक भर सकेंगे UG-PG के फॉर्म

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें हजारों इंटर पास व स्नातक पास युवा फॉर्म भर रहे हैं। ऑनलाइन स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि पहले 30 जून, 2022 रखी गई थी। लेकिन, अभी कई इंटरमीडिएट (10+2) बोर्ड (CBSE, ICSE इत्यादि) के रिज़ल्ट घोषित नहीं हुए है, इसलिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022, तक बढ़ा दी है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story