TRENDING TAGS :
Lucknow University: तंबाकू मुक्त परिसर के लिए चलाया गया 'यलो लाइन कैंपेन'
Lucknow University: इस मौके पर कुलपति, प्रो. आलोक कुमार राय, उत्तर प्रदेश स्वैच्छिक स्वास्थ्य संस्थान से आए विवेक अवस्थी एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर ने संयुक्त रूप से पीले रंग के गुब्बारे उड़ाकर परिसर को तम्बाकू मुक्त बनाने का प्रतीकात्मक सन्देश दिया|
Lucknow University: आज दिनांक 16 फरवरी, 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने के लिए यलो लाइन कैंपेन चलाया गया। इस मौके पर कुलपति, प्रो. आलोक कुमार राय, उत्तर प्रदेश स्वैच्छिक स्वास्थ्य संस्थान से आए विवेक अवस्थी एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर ने संयुक्त रूप से पीले रंग के गुब्बारे उड़ाकर परिसर को तम्बाकू मुक्त बनाने का प्रतीकात्मक सन्देश दिया|
कुलपति ने लांच किया पोस्टर
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने तंबाकू का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों एवं तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित पोस्टर का भी उद्घाटन किया। कुलपति ने परिसर में तंबाकू मुक्त अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उपस्तिथ सभी विद्यार्थियों के साथ तंबाकू मुक्त परिसर पदयात्रा के द्वारा सभी से तंबाकू का सेवन ना करने की अपील की|
स्वयं सेवकों ने परिसर को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने हेतु पदयात्रा के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लोगो को गुलाब देकर उन्हें तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर उनसे तम्बाकू छोड़ने की अपील की।
कैंपेन मे ये मौजूद रहे
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रो पूनम टंडन छात्र कल्याण अधिष्ठाता, संजय मेधावी कुलसचिव, प्रो राकेश द्विवेदी, मुख्य कुलानुशासक, प्रो रूपेश कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो संगीता साहू निदेशक आइक्यूएसी, डा दुर्गेश श्रीवास्तव निदेशक आईपीपीआर, प्रो अनूप कुमार भारतीय विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग, डा केया पाण्डेय, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के विभिन्न सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा ओ पी शुक्ल, डा राहुल पाण्डेय, डा राजेश्वर यादव, डा मोहिनी गौतम व स्वयंसेवक उपस्तिथ रहे| कार्यक्रम का आयोजन मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ कम्युनिटी मेडिसिन के छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना लविवि एवं उत्तर प्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जन्तु विज्ञान विभाग के छात्र ध्यान दें...
लखनऊ विश्वविद्यालय ने भा0कृ0अनु0प0- राष्ट्रीय मत्स्य अनुवंशिक संसांधन ब्यूरो व राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसांधन ब्यूरो के मध्य शोधार्थियो को शैक्षणिक लाभ पहुचाने के लिये MOU (Memorandum of Understanding) हुआ है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय एवं भा0कृ0अनु0प0-राष्ट्रीय मत्स्य अनुवंशिक संसांधन के निदेशक डा. उत्तम कुमार सरकार के मध्य हस्ताक्षरित हुआ। जिससे विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग के परास्नातक व शोध छात्र/छात्रायें लाभान्वित होंगे।
जन्तु विज्ञान विभाग के परास्नातक छात्र वहाँ पर इंटर्नशिप व Dessertation कार्य कर पायेंगे। जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में लाभ पहुचेगा। अब शोध छात्र भा0कृ0अनु0प0-राष्ट्रीय मत्स्य अनुवंशिक संसांधन ब्यूरो (NBFJR) के वैज्ञानिकों को अपना सह-पर्यवेक्षक बना सकते है। इस अवसर पर जन्तु विज्ञान विभाग की प्रो0 गीतांजली मिश्रा, डा0 कल्पना सिंह, डा0 अमित त्रिपाठी तथा डा0 मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।