TRENDING TAGS :
Weather in Lucknow: लखनऊ में मौसम ले रहा करवट, यूपी के इन जिलों में आंधी-धूल के साथ होगी बारिश
Lucknow Weather: स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, संभल और बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में तेज सोमवार रात तक बारिश के साथ आंधी आ सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
UP Weather Report : उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो अधिकतम तापमान 49 डिग्री तक दर्ज की गई। वहीं, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। इसी क्रम में सोमवार शाम दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई।
दिल्ली-NCR में सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी। मौसम के बदले रुख ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी। मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-बारिश की सूचना दी थी। उत्तर प्रदेश में भी 30 और 31 मई को आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है, कि 30 मई सोमवार को भी बारिश की आशंका जताई गई है।
गाजियाबाद-नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जमकर हुई वर्षा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम तेज बारिश हुई। इन्हीं बरसात की जद में उत्तर प्रदेश के भी कुछ क्षेत्र रहे। सोमवार शाम दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी आंधी-तूफान और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। बता दें कि, रविवार शाम एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और आंधी भरी आंधी देखने को मिली थी।
30-31 मई को यूपी में बारिश का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 30-31 मई को आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है। वहीं, स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, संभल और बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में तेज सोमवार रात तक बारिश के साथ आंधी आ सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
केरल पहुंचा मानसून
गौरतलब है कि, देश के विभिन्न राज्यों में हाल में हुई वर्षा से भीषण गर्मी और हीटवेव से मामूली राहत मिली है।IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने निर्धारित समय यानी एक जून से तीन दिन पहले रविवार, 29 मई को ही केरल पहुंच गया।