×

Lucknow Weather Today: बादल छंटते ही दिखने लगा धूप का असर, लखनऊ में चढ़ा पारा...जल्द पड़ेगी पसीना छुड़ाने वाली गर्मी

Lucknow Weather Today 6 May 2023: लखनऊ में बारिश के बाद खिली धूप निकलने से तापमान चढ़ने लगा है। बारिश और हवाओं के असर की वजह से मई में यूपी का मौसम शिमला जैसा लगने लगा था। तंपन में 10 से 12 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई थी।

Aman Kumar Singh
Published on: 6 May 2023 12:41 PM IST (Updated on: 6 May 2023 11:54 PM IST)
Lucknow Weather Today: बादल छंटते ही दिखने लगा धूप का असर, लखनऊ में चढ़ा पारा...जल्द पड़ेगी पसीना छुड़ाने वाली गर्मी
X
Lucknow Weather Today 6 May 2023 (Social Media)

Lucknow Weather Today 6 May 2023: यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद फिर खिली धूप निकलने से मौसम तपने लगा है। हालांकि, अभी तापमान में ज्यादा वृद्धि दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में धूप और गर्मी का असर जोरदार होने की संभावना है। आंधी-पानी थमते ही मई महीने में मौसम के गरमाने और पसीना छुड़ाने की उम्मीद की जा रही है। शुक्रवार से राजधानी में आसमान साफ़ नजर आ रहा है। बारिश के असर अब तक गिरा पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खिली धूप ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ के अलावा एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद और पूर्वांचल के जिलों तक में गर्मी के तल्ख़ तेवर एक बार फिर शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया में बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में लगातार बढ़ने की उम्मीद है।

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?

धूप निकलने से लखनऊ के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार (06 मई) को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इस दौरान 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं। आर्द्रता 50 प्रतिशत के करीब रहने का अनुमान है। शाम होते-होते तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी। बारिश के बाद वातावरण में अभी भी नमी है, जिस वजह से रात शीतलता प्रदान करेगी।

प्रदेश में 7 मई तक आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में 7 मई तक बारिश और आंधी की संभावना जताई है। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (CSA यूनिवर्सिटी) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि, 'प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 7 और 8 मई को भी बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। इससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। बावजूद मई के पहले पखवाड़े में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मई के दूसरे पखवाड़े से बढ़ेगी गर्मी
वहीं, मई के दूसरे पखवाड़े यानी 15 मई के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि, एक बार फिर लू के आसार बनते नजर आएंगे। पिछले दिनों प्रदेश में बारिश और कई स्थानों पर ओले गिरने से तापमान घटकर 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया था। अगले 10 दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान में लगातार वृद्धि का अनुमान जताया गया है।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story