TRENDING TAGS :
Lucknow Weather 24 September 2023: नवाबी शहर में इस तारीख से गुलाबी सर्दी देगी दस्तक, क्या आज राजधानी में होगी बारिश?
Lucknow Weather Today 24 September 2023: लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, अक्टूबर से पहले हफ्ते से राजधानी में गुलाबी सर्दी दस्तक देगी। वहीं, मौसम केंद्र ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में बारिश का कोई पूर्वानुमान जाहिर नहीं किया है। बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी संभव है।
Lucknow Weather Today 24 September 2023: उत्तर प्रदेश में मौसम के लिहाज से सितंबर का महीना कुछ ज्यादा ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। विभाग की मानें तो इस महीने जहां अधिकतम तापमान कई साल बाद सबसे अधिक रहा, वहीं बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा। लेकिन, अब सितंबर महीना समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। गर्मी-उमस झेल चुके प्रदेश के लोगों को अब गुलाबी सर्दी का इंतजार है।
तो चलिए आपके लिए ख़ुशी की बात ये है कि, आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि, अगले हफ्ते यानी 01 अक्टूबर से 'गुलाबी सर्दी' राजधानी लखनऊ में दस्तक दे देगी। इसके साथ ही लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होने लगेगा। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
घूमने-फिरने का है प्लान, तो मौसम देगा साथ
लखनऊ में रविवार यानी सप्ताहांत पर मौसम बीते दिनों की ही तरह रहने वाला है। राजधानी के आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। बारिश के आसार नहीं के बराबर हैं। 24 सितंबर को शहर में उत्तर-पूर्व दिशा से 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। चूंकि, इस समय प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश हो रही है इसलिए हवाओं में ठंडक होगी। कुल मिलाकर कहें तो आज गर्मी और उमस से बहुत हद तक राहत मिलेगी। दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। छुट्टी का दिन होने की वजह से अगर आप आज घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो मौसम बिलकुल साथ देगा।
इस बार ठंड को लेकर क्या है अनुमान?
मौसम विभाग का कहना है अगले महीने से मौसमी परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस साल सर्दी ज्यादा पड़ेगी या कम, फिलहाल इसका अपडेट आना बाकी है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की मॉनिटरिंग जारी है। विभाग का कहना है, अक्टूबर में है ये स्पष्ट हो पाएगा कि इस बार कोहरा कितना रहने वाला है।
सितंबर के आखिरी हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, 'सितंबर के इस आखिरी हफ्ते में अब तापमान में किसी प्रकार का कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, अब बारिश का भी कोई पूर्वानुमान नजर नहीं आ रहा। बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बादलों का इसी तरह आना-जाना लगा रहेगा।'