TRENDING TAGS :
Lucknow Ka Mausam: लखनऊ में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
Lucknow Ka Mausam 12 September 2023: प्रदेश के मध्य भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण ही कई भागों में गरज-चमक के साथ धीमे से तेज बरसात हो रही है।
Lucknow Ka Mausam 12 September 2023: राजधानी लखनऊ समेत यूपी के लगभग सभी जनपदों में पिछले तीन दिनों से धीमें से तेज बारिश हो रही है। रविवार की रात से गरज चमक साथ हो रही मुसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कें तालाब बन गई हैं। सोमवार (11 सितंबर) को पूरे दिन बारिश होती रही। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से फिलहाल अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने के लिए कहा गया है।
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश में थोड़ाबहुत कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अब सोमवार से लखनऊ में बारिश की रफ्तार कम हो होने के आसार हैं। हालांकि, आस-पास के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के मध्य भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण ही कई भागों में गरज-चमक के साथ धीमे से तेज बरसात हो रही है। मगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
इन जिलों बारिश, गर्जन और वज्रपात की चेतावनी
अतुल कुमार सिंह के ने बताया कि 12 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 13 सितंबर से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता घटेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार (12 सितंबर) को लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास क्षेत्रों में बारिश, गर्जन और वज्रपात होने की आशंका जताई है।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आस-पास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने लखनऊ, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, हरदोई और आस-पास क्षेत्रों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आस-पास क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।
13 और 14 सितंबर को इन जिलों में येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में 12 सितंबर के बाद भी भारी बारिश की संभावना है। 13 सितंबर को रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आस-पास के क्षेत्रों, वहीं 14 सितंबर को कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।