×

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शुक्रवार को कैबिनेट बैठक करने जा रही है, जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।

Shreya
Published on: 1 Nov 2019 11:17 AM GMT
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शुक्रवार को कैबिनेट बैठक करने जा रही है, जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।

आज इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी-

  • योगी सरकार आज कैबिनेट बैठक में सपा सरकार में बने 28 नए विकास खंड खत्म का फैसला ले सकती है।
  • वहीं आउटसोर्सिंग नीति सहित कई अन्य प्रस्तावों को भी सरकार की तरफ से हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
  • योगी सरकार द्वारा बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के विकासकर्ता के चयन को भी मंजूरी दी जा सकती है।
  • इसके अलावा वाराणसी में दो नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। इनमें से एक थाना पर्यटक पुलिस थाना होगा।
  • वहीं योगी सरकार इस कैबिनेट बैठक में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट के लिए विकासकर्ता चयन पर भी मुहर लगा सकती है।
  • कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम योगी सभी मंत्रियों से बात करेंगे। उसके बाद शाम 5 बजे लोकभवन में सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
  • शाम को होने वाली इस बैठक में मंत्रियों को सरकार के आगे के कार्यक्रम और एजेंडे सौंपने के साथ-साथ अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मद्देनजर रखते हुए निर्देश दिये जा सकते हैं।
  • इसके साथ ही मंत्रियों को विभागीय कार्यों में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी सचेत रहने के सुझाने दिये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दक्षिण भारत पर मंडरा रहा खतरा! तबाही मचा सकता है तूफान ‘महा’

Shreya

Shreya

Next Story