×

लखनऊ जू में सिमटी इजिप्ट की रहस्यमयी सभ्यता, कराएगी रोमांचक अहसास

Sanjay Bhatnagar
Published on: 3 July 2016 5:42 PM IST
लखनऊ जू में सिमटी इजिप्ट की रहस्यमयी सभ्यता, कराएगी रोमांचक अहसास
X

[nextpage title="next" ]

lucknow zoo-egyptian gallery-mystery civilisation इजिप्ट के रहस्यों में से एक स्फिंक्स

लखनऊ: अगर आप देश-दुनिया घूमने के शौकीन हैं और इजिप्ट जाना चाहते हैं, तो जनाब पहले राजधानी के चिड़ियाघर घूम आइए। लखनऊ के वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के म्यूजियम में आपके स्वागत के लिए तैयार है एक इजिप्शियन गैलरी। ये गैलरी खोलेगी दुनिया की सबसे रहस्यमयी सभ्यता से पर्दा। इस इजिप्शियन गैलरी का उद्घाटन राज्य संस्कृति मंत्री अरुणा कुमारी और सचिव नीलम अहलावत ने किया।

लखनऊ में मिला मिस्र की महारानी को घर

-64 साल पहले लंदन से भारत आई मिस्र की महारानी की एक ममी को अब तक जू के म्यूजियम हॉल में रखा जाता था।

-अब इजिप्ट की महारानी को लखनऊ जू में अपना घर मिल गया है। इस ममी के लिए एक अलग गैलरी बना दी गई है।

-इस गैलरी में इजिप्शियन ममी के साथ आपको इजिप्ट की कई और खूबसूरत और दिलचस्प चीज़ें देखने को मिलेंगी।

कदम रखते ही होगा इजिप्ट में होने का एहसास

-इजिप्ट की सभ्यता में स्फिंक्स का बहुत महत्व है। यह एक ऐसी कृति है जिसका सिर मनुष्य का और धड़ शेर का होता है।

-गैलरी में एंट्री के साथ ही नजर आती है, स्फिंक्स की खूबसूरत और कद्दावर मूर्ति। कुछ इस अंदाज में, मानो आने वालों का स्वागत कर रही हो।

-इजिप्शियन गैलरी में एंट्रेंस के साथ ही स्फिंक्स की इस मूर्ति का नजारा आपको इजिप्ट में होने का एहसास दिलाएगा।

ये जहाज है 2500 वर्ष पुराना

-जू में खुफु जहाज की प्रतिकृति आपको रोमांचित करेगी और आपकी आंखों में ढाई हजार साल पीछे के इतिहास का नजारा भर देगी।

-खुफु एक बहुत बड़ा और काफी हद तक ठीक-ठाक हालत वाला जहाज है।

-ये जहाज गीजा पिरामिड समूह के विशालकाय 'गीजा पिरामिड' से मिला है।

-खुफु जहाज लगभग 2500 साल पुराना है और अब तक मिले सभी जहाजों में सबसे अच्छी हालत में है।

-खुफु जहाज की लम्बाई 43.6 मी.(143 फीट ) है। मूल जहाज फिलहाल गीजा सोलर संग्रहालय में सुरक्षित है। पर लखनऊ की इजिप्शियन गैलरी में आप इसे करीब से महसूस कर सकते हैं।

आगे देखिए इजिप्शियन गैलरी की कुछ और रोमांचक तस्वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lucknow zoo-egyptian gallery-mystery civilisation

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lucknow zoo-egyptian gallery-mystery civilisation महारानी की ममी

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lucknow zoo-egyptian gallery-mystery civilisation खुफु जहाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lucknow zoo-egyptian gallery-mystery civilisation इजिप्शियन गैलरी में कदम रखते ही होता है रोमांचक अहसास

[/nextpage]



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story