×

लखनऊ के जू में छाई हर चेहरे पर मुस्कान, नया हिप्पो बन के आया मेहमान

shalini
Published on: 8 Jun 2016 4:21 PM IST
लखनऊ के जू में छाई हर चेहरे पर मुस्कान, नया हिप्पो बन के आया मेहमान
X

[nextpage title="next" ]

नन्हा हिप्पो, लखनऊ जू नन्हा हिप्पो, लखनऊ जू

लखनऊ: जू में नन्हें हिप्पोपोटामस की किलकारी गूंजने लगी है। पिछले 8 महीने से गर्भवती दरियाई घोड़ी आशी ने सुबह बाड़े में नन्हे हिप्पो को जन्म दिया।

आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है जू का माहौल

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

hipppooo

इसको लेकर जहां जू प्रशासन में खुशी की लहर है। साथ ही साथ जू-प्रशासन हर तरह की सावधानी बरत रहा है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है जू का माहौल

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

hippo3

क्या है जू निदेशक का कहना

जू निदेशक उपनिदेशक और वरिष्ठ डाक्टर अनुपम गुप्ता ने बता कि दरियाई घोड़े का शावक एक दिन कई बार अपनी मां का दूध पीता है। आशी के खाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि सभी पोषक तत्‍व उसे मिलते रहे। इसका सीधा फायदा शावक को होगा।

आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है जू का माहौल

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

hippo2

हो रही ख़ास निगरानी

नन्हा मेहमान आने के बाद से ही स्टाफ और चिकित्सक दिन भर बाड़े की निगरानी कर रहे हैं। निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं और दोनों का ही विशेष ध्यान भी रख जा रहा है। नन्हे हिप्पो का वजन करीब 35 है। यह नर अंशु हिप्पो और मादा आशी की पिछले एक दशक में पहली संतान है।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story