TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP IPS Transfer: यूपी में 10 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 10 सीनियर अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 July 2024 1:58 PM IST (Updated on: 13 July 2024 2:08 PM IST)
UP IPS Transfer
X

प्रतीकात्म तस्वीर (सोशल मीडिया)

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने आज यानि शनिवार को एक बार फिर से 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक एटा, बिजनौर, शामली, हरदोई, जालौन समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है। आइए जानते हैं किन-किन अधिकारियों को कहां से ट्रांफसर करके कहां भेजा गया है।

हरदोई सहित 6 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए

डाo दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कानपुर, श्याम नारायण सिंह पुलिस अधीक्षक एटा, गौरव बंसवाल पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वाराणसी, अभिषेक पुलिस अधीक्षक बिजनौर, नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक हरदोई, ईराज राजा एसपी गाज़ीपुर, रामसेवक गौतम एसपी शामली, केशव चंद्र गोस्वामी एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, ओमवीर सिंह डीसीपी लखनऊ बनाए गए है।






\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story