TRENDING TAGS :
UP PPS Officer Transfer: यूपी के पुलिस महकमे में हुआ बड़ा फेरबदल, 11 PPS अफसरों के हुए तबादले, 6 ट्रेनी अफसरों को मिली नई तैनाती
UP PPS Officer Transfer: सोमवार देर शाम जारी हुई सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 11 PPS अफसरों के अलग-अलग जिलों में नए पद के साथ तबादले किए गए हैं। वहीं, 6 ट्रेनी PPS अफसरों को नई तैनाती के साथ जिम्मेदारी दी गई है।
11 PPS officers transferred 6 trainee officers got new posting in UP Police Department
UP PPS Officer Transfer: उत्तर प्रदेश में होली की ड्यूटी खत्म होने के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल के साथ अपनी तैनाती की राह देख रहे ट्रेनी अफसरों को भी नई तैनाती देते हुए होली का उपहार दिया गया है। सोमवार देर शाम जारी हुई सूची के अनुसार, 11 PPS अफसरों के अलग अलग जिलों में नए पद के साथ तबादले किए गए हैं। वहीं, 6 ट्रेनी PPS अफसरों को नई तैनाती के साथ जिम्मेदारी दी गई है।
कुम्भ मेला के साथ मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगे अफसरों का हुआ तबादला
जारी हुई सूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे नितेश प्रताप सिंह को बिजनौर जिले में और राजीव प्रताप सिंह को हमीरपुर जिले में पुलिस उपाधीक्षक के पर तैनात किया गया है। सुरक्षा विभाग में तैनात अंकित कुमार को हरदोई में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर टैनस्त किया गया है। आगरा में ACP के पद पर तैनात आस्था जायसवाल को आजमगढ़ में, लखनऊ में ACP के पद पर तैनात जयेंद्र नाथ अस्थाना का हाथरस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात करते हुए तबादला किया गया है। कुम्भ मेला में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात संदीप कुमार वर्मा को कासगंज का पुलिस उपाधीक्षक, राम कृष्ण चतुर्वेदी को चित्रकूट में मंडलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही कुम्भ मेला में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात महेंद्र सिंह देव को अधिसूचना मुख्यालय में और अधिसूचना मुख्यालय में तैनात सुशील कुमार सिंह को मंडलाधिकारी के पद के साथ ट्रांसफर किया गया है। आपको बताते चलें कि कुम्भ मेला में तैनात डॉ० कृष्ण गोपाल सिंह को फतेहपुर का पुलिस उपाधीक्षक और गोरखपुर के पुलिस उपाधीक्षक प्रशाली गंगवार को ACP गौतमबुद्ध नगर में तैनात किया गया है।
6 ट्रेनी पीपीएस अफसरों को मिली नई तैनाती
11 PPS अफसरों के तबादले के साथ साथ प्रदेश के 6 ट्रेनी PPS अफसरों को नई तैनाती दी गई है। जारी हुई सूची के अनुसार, सिद्धार्थनगर ट्रेनी अफसर प्रवीण प्रकाश को सिद्धार्थनगर का पुलिस उपाधीक्षक, अयोध्या के ट्रेनी अफसर अरविंद सोनकर को अयोध्या का पुलिस उपाधीक्षक, इटावा में ट्रेनी अफसर सच्चिदानंद सिंह को मैनपुरी का पुलिस उपाधीक्षक, बांदा में ट्रेनिंग कर रहीं प्रगति चौहान को पीलीभीत की पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही हमीरपुर में ट्रेनी अफसर कृष्णकांत त्रिपाठी को बांदा जिले का पुलिस उपाधीक्षक और बरेली में ट्रेनिंग कर रहे भूपेश कुमार पांडेय को आजमगढ़ जिले में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।