TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP IAS Promotion: लखनऊ-वाराणसी सहित पांच जिलों के DM बनेंगे कमिश्नर, 115 IAS अफसरों का होगा प्रमोशन

UP IAS Promotion: न्यू ईयर पर यूपी के 115 आईएएस अफसरों को प्रमोशन गिफ्ट मिलने जा रहा है। इनमें 2000 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नत किया जाएगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 14 Nov 2024 11:54 AM IST (Updated on: 14 Nov 2024 12:04 PM IST)
ias promotion
X

यूपी के 115 आईएएस अफसरों को होगा प्रमोशन (न्यूजट्रैक)

IAS Promotion News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नये साल में आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है। न्यू ईयर पर यूपी के 115 आईएएस अफसरों को प्रमोशन गिफ्ट मिलने जा रहा है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के आईएएस शामिल हैं। दिसंबर माह के अंत तक डीपीसी की बैठक हो सकती है। इसके बाद नये साल में प्रमोशन का आदेश जारी किया जा सकता है। इनमें 2000 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नत किया जाएगा।

वहीं 2009 बैच के 40 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से पदोन्नत कर सचिव और कमिश्नर रैंक दिया जाएगा। डीएम से कमिश्नर पद पर प्रोन्नत होने वाले अफसरों में पांच पांच बड़े जनपदों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। पदोन्नति के बाद आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में भी बदलाव किया जाएगा। वहीं 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को चार साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जायेगा।

2000 बैच के जिन आठ आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति दी जाएगी। उनमें कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाई सौरभ बाबू, कमिश्नर कानपुर अमित गुप्ता, कमिश्नर आजमगढ़ मनीष चौहान, सचिव मानवधिकार आयोग धनलक्ष्मी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रंजन कुमार, सचिव कृषि विभाग अनुराग यादव, महानिदेशक उत्पादन निगम रणवीर प्रसाद और आईएएस दीपक अग्रवाल (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति) के नाम शामिल हैं।

वहीं जिन पांच जनपदों के जिलाधिकारियों को सचिव व कमिश्नर पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। उनमें सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, एस. राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा और राकेश कुमार सिंह द्वितीय जिलाधिकारी कानपुर के नाम शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को पदोन्नति मिलने के बाद पूर्व पद से हटाया जा रहा है। साथ ही इन सभी अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नया कार्यभार सौंपा जाएगा।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story