×

Lucknow News: राजधानी के हजरतगंज में न्यू जनपद बिल्डिंग में फंसी लिफ्ट, 12 हैं छात्र फंसे

Lucknow News: बिल्डिंग में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस का दस्ता मौजूद है।

Ashish Pandey
Published on: 19 Jun 2023 3:03 PM GMT (Updated on: 19 Jun 2023 3:05 PM GMT)
Lucknow News: राजधानी के हजरतगंज में न्यू जनपद बिल्डिंग में फंसी लिफ्ट, 12 हैं छात्र फंसे
X
12 students trapped in elevator of building of Lucknow New Janpath rescue work continues (Photo-Social Media)

Lucknow News: राजधानी के अशोक मार्ग हजरतगंज में उस समय अफरा-तफरी मच गया जब यहां के एक बिल्डिंग की लिफ्ट फंस गई जिसमें कई बच्चे फंस गए। हजरतगंज के न्यू जनपद बिल्डिंग में लिफ्ट फंस गई उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस का दस्ता मौजूद है।

राजधानी के हजरतगंज के न्यू जनपद बिल्डिंग में लिफ्ट में करियर कोचिंग के 12 बच्चे फंसे गए। बच्चों के फंसते ही वहां हड़कंप मच गया। चीख-पुकार मच गई। करियर कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे इसी लिफ्ट से कोचिंग क्लास में जाते और आते हैं। जैसे ही इस घटना के बारे में वहां के आसपास लोगों को पता चला तो हर कोई उधर ही दौरा पड़ा। इस दौरान किसी ने पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं बच्चों के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे भी मौके पहुंचे। मौके पर बिल्डिंग में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस का दस्ता मौजूद है। वहीं अधिकारी भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story