×

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के 14 छात्रों को मिला रोजगार, इतने हजार पर हुआ सिलेक्शन

Lucknow News: चयनित छात्र वाणिज्य संकाय में B.Com, M.Com, MBA कक्षाओं में अध्ययनरत है और अपनी परीक्षाओं के उपरांत अपनी सुविधानुसार कंपनी ज्वाइन करेंगे। प्री प्लेसमेंट ऑफर के साथ इस कंपनी में पहले चयनित विद्यार्थियों को रू 15000/- प्रति माह परफॉरमेंस आधारित ट्रेनिंग दी जाएगी।

Ashutosh Tripathi
Published on: 8 July 2023 4:22 PM IST
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के 14 छात्रों को मिला रोजगार, इतने हजार पर हुआ सिलेक्शन
X
Lucknow University (Pic: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसामेंट सेल के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनी इंस्प्लोर में 14 छात्रो का चयन हुआ है। ये सभी चयनित छात्र वाणिज्य संकाय में B.Com, M.Com, MBA कक्षाओं में अध्ययनरत है और अपनी परीक्षाओं के उपरांत अपनी सुविधानुसार कंपनी ज्वाइन करेंगे। प्री प्लेसमेंट ऑफर के साथ इस कंपनी में पहले चयनित विद्यार्थियों को रू 15000/- प्रति माह परफॉरमेंस आधारित ट्रेनिंग दी जाएगी। तत्पश्चात् उन्हे संतोषजनक परफॉरमेंस देखकर नौकरी भी प्रस्तावित की जाएगी ।

प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के नेतृत्व और मारदर्शन में अब सेंट्रल प्लेसमेंट सेल नित्य प्रति रोज़गार देने में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिसने इंस्प्लोर जैसी कंपनी में चयन होना एक सफल उपलब्धि है। इस समय फंडसरूम , byjus, agile, त्रिवेणी प्रा. लिमिटेड, प्रिसिशन टूल्स कंपनी जैसी कई प्रतिष्ठित कंपनियों से प्लेसमेंट के अवसर दिये जा रहे है।

चयनित छात्रो के नाम है

1. Abhay kumar gupta MBA
2. Anjali pathakMBA
3. Azad Yadav MBA
4. Muskan Kumari MCOM
5. Namita Chaturvedi MBA
6. Priyanshu Gupta BCOM
7. Riya Srivastava MBA
8. Sakshi dixit MCOM
9. Shipra pal MBA
10. Shivam singh vidyarthi BCOM
11. Shreya Singh MCOM
12. Shweta Gupta BCOM
13. Siddharth Kumar MBA
14. Simran Jaiswal MBA



Ashutosh Tripathi

Ashutosh Tripathi

Next Story