×

Lucknow News: मकान दिलाने के नाम पर झांसे में लिया, दूसरे के मकान की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर ठगे 15 लाख, वजीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News:वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने वादी से मकान दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी की थी।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 Feb 2025 6:56 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Wazirganj Thana News (Photo Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मकान व प्लॉट दिलाने के नाम और ठगी व जालसाजी करने से जुड़े सामने आ रहे मामलों के बीच मंगलवार को लखनऊ की वजीरगंज थाना पुलिस ने ऐसा ही ठगी का खेल खेलने वाले जियाउल हसन उर्फ गुड्डू नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने वादी से मकान दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी की थी। मामले में तहरीर मिलते ही पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी, जिसके चलते लंबे समय के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

प्रतापगढ़ के रहने वाले व्यक्ति के साथ की थी धोखाधड़ी

पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर बीते साल 2024 के 14 अक्टूबर को शफीक नाम के वादी की ओर से थाना वजीरगंज पर तहरीर धोखाधड़ी से संबंधित तहरीर दी गयी थी। तहरीर में बताया गया था कि अभियुक्त द्वारा मकान देने के नाम पर जालसाजी व धोखधड़ी करके 15 लाख रुपये ले लिए गए। रुपये लेकर दूसरे का मकान रजिस्ट्री कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही जब पैसे वापस मांगे गए तो अभियुक्त ने जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, दूसरे ठग की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन करते हए अभियुक्त की तलाश तेज की गई। जिसके बाद मंगलवार को डालीगंज पुल के पास शहीद स्मारक रोड से अभियुक्त जियाउल हुसैन उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है। इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि अभियुक्त रिजवान सिद्दीकी इसी मामले में लगातार फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story