×

Lucknow News: सिगरेट पीने की बात भईया को पता चली तो होगी पिटाई', मलिहाबाद में हॉस्टल के बाथरूम में 15 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले नाबालिग छात्र ने उसकी एक बड़ी गलती घर वालों को पता चलने के डर से सुसाइड कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 Feb 2025 2:26 PM IST
Delhi News
X

Delhi News

Lucknow News: अक्सर छोटी बड़ी गलतियां करने वाले बच्चों को परिवार का डर दिखाकर उन्हें सुधारने की कोशिश की जाती है लेकिन कई बार बच्चों को सुधारने का यही प्रयास उन्हें मानसिक तनाव लेने के लिए मजबूर कर देता है। ऐसा ही कुछ गुरुवार सुबह लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले नाबालिग छात्र ने उसकी एक बड़ी गलती घर वालों को पता चलने के डर से सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवासर को इस घटना की जानकारी दी।

5 वीं का छात्र था नाबालिग मृतक, हॉस्टल में रहकर करता था पढ़ाई

थाना प्रभारी मलिहाबाद ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र का नाम खान अल्तमस (15) है। जो कि सफा पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है। पुल्स के अनुसार, छात्र मूलतः बस्ती के पैकुलिया का रहने वाला है और मलिहाबाद में स्कूल के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। बुधवार सुबह बाथरूम का दरवाजा न खुलने पर हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल के वार्डन को जानकारी दी। कड़ी मशक्कत के बाद जब बाथरूम का दरवाजा खुलवाया गया तो छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर हॉस्टल के अन्य छात्रों के साथ स्कूल प्रशासन से पूछताछ करते हुए जांच शुरू की।

10 दिन पहले हॉस्टल की दीवार कूदकर सिगरेट पीने गया था छात्र

पुलिस टीम के अनुसार, पूछताछ करने पर इस घटना के पीछे की असल वजह निकलकर सामने आई। बताया जाता है कि बीते 9 से 10 दिन पहले छात्र अपने दोस्तों के साथ देर रात हॉस्टल की दीवार फांदकर सिगरेट पीने गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही स्कूल टीचर व प्रिंसिपल ने छात्र को जमकर फटकार लगाई थी। प्रिंसिपल ने बताया कि मौके से छात्र के पास से एक फोन भी बरामद हुआ था। डांट फटकार के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से छात्र की इस हरकत को उसके परिवार को बताने की बात कही थी।

'सिगरेट पीने की बात भईया को पता चली तो होगी पिटाई'

मृतक छात्र के साथियों ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से डांट पड़ने के बाद से लगातार खान अल्तमस इस बात को कह रहा था कि अगर ये बात उसके भईया को पता चली तो वो उसे बहुत मरेंगे। इसी बात के डर से वो कुछ दिनों से मानसिक तनाव में जा रहा था। पुलिस का कहना है कि इसी बात के चलते उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी बच्चे के परिवार को दे दी गई है। वो बस्ती से निकल चुके हैं, उनके आने के बाद ही उनकी सहमति के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Admin 2

Admin 2

Next Story