×

Kshatriya Organizations Tribute To Gogamedi: गोगामेड़ी की तेरहवीं पर यूपी के 17 क्षत्रिय संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

Kshatriya Organizations Tribute To Gogamedi: लखनऊ में उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति द्वारा दिवंगत स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी के तेरहवीं पर सोमवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदीप सिंह बब्बू बोले-गोगामेड़ी को न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट से हो सुनवाई।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 18 Dec 2023 10:43 PM IST
17 Kshatriya organizations of UP paid tribute on the thirteenth day of Gogamedi
X

गोगामेड़ी की तेरहवीं पर यूपी के 17 क्षत्रिय संगठनों ने दी श्रद्धांजलि: Photo- Newstrack

Lucknow News: उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति द्वारा दिवंगत स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी के तेरहवीं पर सोमवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधियों ने सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति ने किया, जिसमें प्रदेश के 17 क्षत्रिय संगठन शामिल हुए। यह जानकारी समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के क्षत्रिय संगठनों ने मांग की कि स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिजनों और शुभचिंतकों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना हो। जिससे कि नियमित सुनवाई होकर हत्यारों को सजा दिलाई जा सके। क्षत्रिय संगठनों ने कहा कि गोगामेड़ी के परिजनों को सुरक्षा दी जाए और गोगामेड़ी के हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए तभी न्याय की उम्मीद की जा सकती है।


इन क्षत्रिय संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में शौर्य फाउंडेशन, क्षत्रिय विकास मंच, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, भारतीय क्षत्रिय समाज, क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत, श्री राम सेवा समिति, राजपूताना महासभा, श्री मां करणी सेना, श्री राजपूत करणी सेना, भारतीय क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय कल्याण समिति, क्षत्रिय समाज कल्याण समिति, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अमर सिंह भदोरिया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता, क्षत्रिय चेतना परिषद के प्रतिनिधि शामिल थे।


शामिल रहे-

इस अवसर पर शामिल लोगों में महेन्द्र सिंह, बाबा हरदेव सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह, जूही सिंह, अनिल सिंह, उमाशंकर सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री राम सिंह राणा, गोपाल सिंह पवार, राममूर्ति सिंह, विजय सिंह टिंटू, एके सिंह, डॉक्टर जेएस चौहान, दुर्गेश सिंह दीपू, आरपी सिंह चौहान, श्याम सिंह राठौड़, हरिशंकर सिंह, उदय प्रताप सिंह, धनंजय सिंह राणा, अमित सिंह, अमरेश सिंह, करुणेश सिंह राठौड़, भानु प्रताप सिंह, संदीप सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, जेपी सिंह, अरुण सिंह चंदेल, ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह, जेपी सिंह चौहान, राम अजय सिंह, अरूण सिंह, आशुतोष सिंह आजाद, सर्वेश सिंह, उपेंद्र सिंह, विक्की सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story