TRENDING TAGS :
Lucknow News: सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन किनारे किसानों के लिए बनेंगे 177 चबूतरे
Lucknow News: उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-6 में लगभग 820 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी और सेक्टर-एफ में 2300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित किये जा रहे सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया।
Lucknow News: मड़ियांव कोतवाली केे पास सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे कब्जामुक्त करायी गयी जमीन पर किसानों के लिए 177 व्यावसायिक चबूतरे बनाये जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरूवार को योजना का निरीक्षण करके इसी महीने चबूतरों का निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-3 में 15135 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही खरगापुर झील के संचालन व अनुरक्षण के लिए आरएफपी तैयार कराने के निर्देश दिये गये।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सबसे पहले अलीगंज स्टेडियम का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्टेडियम के वाह्य क्षेत्र में आगंतुकों व क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए कियोस्क विकसित किये जाएं। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-आई में स्थित एलडीए स्टोर का निरीक्षण किया। पता चला कि स्टोर लगभग 15 वर्ष से बंद पड़ा है और उसका कोई उपयोग नहीं है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि स्टोर में डम्प सरिया, पाइप आदि निर्माण सामग्री का नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। साथ ही नियोजन अनुभाग से भू-उपयोग का परीक्षण करा लिया जाए। अगर भू-उपयोग आवासीय है तो यहां आवासीय योजना और अगर ग्रीन बेल्ट है तो पार्क का प्रस्ताव तैयार कराया जाए।
अलीगंज में काॅम्पलेक्स का पुनर्विकास
उपाध्यक्ष ने अलीगंज के सेक्टर-जी में बने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निरीक्षण किया, जो कि काफी जर्जर हालत में है। समीक्षा में पाया गया कि भूतल की कुछ दुकानों को छोड़कर ऊपर के हाॅल आदि रिक्त हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने काॅम्पलेक्स के पुनर्विकास का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि काॅम्पलेक्स काफी घनी आबादी व पाॅश इलाके में है। इसके पुनर्विकास से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-एन में कालोनी के बीच बनी दुकानों का निरीक्षण किया, जो कि कई वर्षों से बंद होने के चलते खण्डहर बन चुकी हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने दुकानों को तोड़कर वहां आवासीय/व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित करने के निर्देश दिये।
कम्यूनिटी सेंटर व लाइब्रेरी का निरीक्षण
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-6 में लगभग 820 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी और सेक्टर-एफ में 2300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित किये जा रहे सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी लाते हुए 02 महीने में प्रोजेक्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिये। साथ ही लाइब्रेरी के संचालन व अनुरक्षण के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सेल को आर0एफ0पी0 तैयार करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जोनल अधिकारी माधवेश कुमार, रवि नंदन सिंह एवं देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता अजय गोयल एवं नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।