×

Lucknow News: पुनर्वास विवि में मनाया गया 17वां स्थापना दिवस, 20 खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

Lucknow News: कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य संवेदना, सेवा और सहयोग है। संवेदना आपको सिखाती है कि आप दूसरों के दर्द व कष्ट को समझें। उसे दूर करने का प्रयास करें।

Abhishek Mishra
Published on: 19 Sept 2024 8:00 PM IST
Lucknow News: पुनर्वास विवि में मनाया गया 17वां स्थापना दिवस, 20 खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
X

Lucknow News: पुनर्वास विवि स्पेशल लोगों के लिए काम कर रहा है। इसके लिए शिक्षकों और समूचे विश्वविद्यालय को स्पेशल स्टेटस मिलना चाहिए। मेरी आंखों में समावेशी समाज का सपना था। इस विश्वविद्यालय में वह सपना पूरा होते देख रही हूं। यह बातें भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर ने कहीं। वह डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 17वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहीं थी।


पुनर्वास विवि में मनाया गया स्थापना दिवस

पुनर्वास विश्वविद्यालय में गुरुवार को 17वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ। कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य संवेदना, सेवा और सहयोग है। संवेदना आपको सिखाती है कि आप दूसरों के दर्द व कष्ट को समझें। उसे दूर करने का प्रयास करें। सेवा आपको सिखाती है कि आप समाज के लिए कुछ करें। सहयोग आपको यह सिखाता है कि हम सभी एक साथ मिलकर एक योजक की भूमिका का निर्वहन करते हुए बड़े लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर आयोजित काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ब्लाइंड क्रिकेट की दो टीमों लखनऊ सुपर जॉइंट और किंग इलेवन को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की गई। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. वीके सिंह, प्रो. पी. राजीवनयन, कुलसचिव रोहित सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. कौशिकी सिंह ने संचालन किया।

विवि को दिव्यांगता के क्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाना है

कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षकों को मिल कर एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय को 100 के भीतर स्थान दिलाने के लिए संकल्पबद्ध होना है। उन्होंने कहा कि समूचे विश्व में विश्वविद्यालय को दिव्यांगता के क्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाना है।


20 खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया

स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों धनराशि देकर पुरस्कृत किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे अबू हुबैदा, रूचि त्रिवेदी, मनदीप कौर, स्वाति, राष्ट्रीय स्तर पर रति मिश्रा, शशांक कुमार, कु. सर्वेश, संजना कुमारी, हामिद सलमानी, आफरीन बनो, कनक सिंह जादौन, प्रेमा विश्वास, शयाजुद्दीन अहमद और राज्य स्तर पर ज्ञान प्रकाश, बिलाल, सोनिका देवी, ममता, अभिनय कुमार, हिमांशु भट्ट, प्रदीप कुमार वर्मा को पुरस्कृत किया गया।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story