×

Lucknow News: बीकेटी में 2 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, वजीरगंज व ठाकुरगंज में 7 अवैध निर्माण सील

Lucknow News: प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि वजीरगंज के गोलागंज में इरफान अहमद, डाॅ रहमान, हारून, मो. फैजान, शोएब अहमद, शोएब खान व अन्य द्वारा अवैध रूप से 6 आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।

Santosh Tiwari
Published on: 26 Dec 2024 8:14 PM IST
Lucknow News: बीकेटी में 2 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, वजीरगंज व ठाकुरगंज में 7 अवैध निर्माण सील
X

बीकेटी में 2 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, वजीरगंज व ठाकुरगंज में 7 अवैध निर्माण सील (newstrack)

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने बीकेटी में 2 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। इसके अलावा वजीरगंज व ठाकुरगंज में 7 अवैध निर्माण सील किये गये।

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि अमित सिंह व अन्य द्वारा बीकेटी में चंद्रिका देवी रोड पर पर्वतपुर तिराहे के पास ग्राम-भवानीपुर में लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह रतनेश गोपाल व अन्य द्वारा ग्राम-भवानीपुर में लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व शिवानंद शुक्ला द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर्स द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व साइट ऑफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

वजीरगंज में 6 अवैध निर्माण सील

प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि वजीरगंज के गोलागंज में इरफान अहमद, डाॅ रहमान, हारून, मो. फैजान, शोएब अहमद, शोएब खान व अन्य द्वारा अवैध रूप से 6 आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट व मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से उक्त सभी निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।

ठाकुरगंज में अवैध बिल्डिंग सील

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सज्जाद रिजवी व अन्य द्वारा ठाकुरगंज के सरफराजगंज में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर एवं अपर ग्राउंड फ्लोर में दुकानों व ऊपर के चार तलों पर फ्लैट्स का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे उक्त निर्माण को सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अम्बरीष त्यागी व राहुल विश्वकर्मा द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story