TRENDING TAGS :
UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती की दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न, 3,06,233 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
UP Police Constable Exam 2024: दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल मिलाकर 9,63,676 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें से 6,57,443 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए।
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की दूसरे दिन की परीक्षा भी सकुशल संपन्न हो गयी। दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल मिलाकर 9,63,676 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें से 6,57,443 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 3,06,233 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे दिन प्रथम पाली में 3,21,322 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं शनिवार को आयोजित द्वितीय पाली में 3,36,121 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यह जानकारी शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किया गया है।
यूपी में 23 से 31 अगस्त तक 67 जनपदों में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से और नकलविहीन कराने के लिए यूपी पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किये है। परीक्षा केंद्रों पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। पुलिस के आला अफसर स्वयं परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को दोनों पालियों के परीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार स्वयं कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
परीक्षा के दूसरे दिन पकड़े गये 72 संदिग्ध
शनिवार को यूपी के 67 जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान कुल 72 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। प्रथम पाली 30 और द्वितीय पाली में 42 संदिग्ध परीक्षा के दौरान पकड़े गये। शनिवार को परीक्षा के दूसरे दिन कुल 8,24,573 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पांच दिन तक आयोजित होगी। इसके लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
परीक्षा के दौरान 136 शिक्षक मिले अनुपस्थित
यूपी सिपाही भर्ती की परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर लगाये गये 136 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान अनुपस्थित मिले षिक्षकों के वेतन की कटौती की जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।