×

Lucknow News: विद्यालयों में पर्यटन प्रतियोगिताओं में 4 हजार छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, 27 जनवरी तक होगा कार्यक्रम

Lucknow News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर इस साल 16 जनवरी से 27 जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में पर्यटन से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

Virat Sharma
Published on: 21 Jan 2025 9:24 PM IST
Education News
X

Education News: Photo- Social Media

Lucknow News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर इस साल 16 जनवरी से 27 जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में पर्यटन से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा में प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है। नोएडा में 21 जनवरी, बरेली 22 जनवरी, लखनऊ 23 जनवरी और 27 जनवरी को झांसी के विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में लगभग 4 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगें। कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र-छात्रओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

छात्र-छात्राओं के अलावा दो शिक्षक भी शामिल

गौरतलब है कि प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहसिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक विरासत के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सभी जनपदों के विद्यालयों में युवा टूरिज्म क्लबों का गठन किया गया हैं। इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा दो शिक्षक शामिल किए गए हैं। विभिन्न अवसरों पर क्लबों को पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है।

युवा पर्यटन क्लबों का गठन

विद्यालयों में पर्यटन से जुड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र असीम संभावनाओं वाला राज्य है। प्रदेश सरकार इन अवसरों को धरातल पर उतार रही है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं का आगे आना आवश्यक है। इसी क्रम में युवा पर्यटन क्लबों का गठन किया गया है। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story