TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यात्रीगण ध्यान दें.., एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेंगी गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं विकास पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Jun 2024 12:42 PM IST
lucknow news
X

एक से चार जुलाई तक गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत 55 ट्रेनें निरस्त (सोशल मीडिया)

Indian Railways: यूपी के गोरखपुर जनपद के गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के बीच ब्लाक लिया है। इस कारण एक से चार जुलाई तक गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 55 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही 50 रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का संचालन विलंबित किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं विकास पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल खंड (61.72 किमी) तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी) का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 04 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल करेंगे।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

-01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस।

- 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12532 लखनऊ -गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस।

- 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस।

- 01, 02 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र

- 01, 02 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ।

- 01 जुलाई को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस।

- 04 जुलाई तक चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमती नगर।

- 02 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।

- 30 जून को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।

- 03 जुलाई को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून समर स्पेशल एक्सप्रेस।

- 02 जुलाई को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story