×

क्रिश्चयन से दर्जनों लोगों ने फिर अपनाया हिन्दू धर्म, जानिए इसके पीछे की असली वजह?

Lucknow News: केरल में सबसे ज्यादा लोगों से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ऐसे में अब ट्रस्ट ने तय किया है कि केरल के अलावा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर समेत सभी राज्यों में ऐसे अभियान पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाएगा।

ashutosh
Report ashutosh
Published on: 19 Jan 2024 4:45 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (सोशल मीडिया) 

Lucknow News: हिंदू धर्म से क्रिश्चयन बने 56 लोगों ने फिर से अपने धर्म में वापसी कर ली है। नीलमथा के दूर्गापुरी इलाके में लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से अपने पुराने धर्म में वापसी की है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वहां लोग मौजूद रहे है। यह कार्य सिद्दी धमार्थ ट्रस्ट के सहयोग किया गया है। ट्रस्ट का आरोप था कि आर्थिक और अन्य मबजूरियों का फायदा उठा लोगों को हिंदू से दूसरे धर्म में परिवर्तित किया जा रहा था लेकिन अब सबकी घर वापसी कराने का समय आ गया है।

इस वजह से हो रहा हिन्दू का परिवर्तन

ट्रस्ट के सभापति सुधीर राजपाल ने कहा कि आर्थिक समस्या का लाभ उठाकर दूसरे धर्म के लोग हमारे लोगों को प्रलोभन देते हैं। ऐसे में न चाहते हुए भी मजबूरी में आदमी अपना धर्म छोड़ देता है। अब सिद्दी धमार्थ टेस्ट ने ऐसे लोगों वापस हिंदू धर्म में शामिल कराने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि 50 ऐसे लोगों का चुनाव किया गया था जो हमारे धर्म में आएंगे लेकिन जब रीति रिवाज के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया तो संख्या 56 तक पहुंच गई।

राम मंदिर के दौरान घर वापसी सम्मान की बात

दोबारा हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों ने कहा कि अपने सनातन धर्म में वापसी करना उनके लिए गर्व की बात है। लोगों ने बताया कि यूपी में रामलला का मंदिर बनकर तैयार है। पूरा प्रदेश एक बार फिर से सनातन मय हुआ है। ऐसे में इस समय घर वापसी कर उन लोगों को काफी ज्यादा खुशी महसूस हो रही है।


जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया जाएगा

ट्रस्ट के सभापति सुधीर राजपाल ने बताया कि जो लो आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से दूसरे धर्म में शामिल हुए थे उनकी जरूरत के हिसाब से मदद की जाएगी। इसमें उनकी शिक्षा से लेकर चिकित्सा और अन्य जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

केरल में सबसे ज्यादा धर्म परिवर्तन

सुधीर राजपाल ने बताया कि केरल में सबसे ज्यादा लोगों से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ऐसे में अब ट्रस्ट ने तय किया है कि केरल के अलावा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर समेत सभी राज्यों में ऐसे अभियान पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाएगा। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अगर सनातन नहीं बचेगा तो हम भी बचेंगे।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story