TRENDING TAGS :
Lucknow University: पीएचडी के लिए 7200 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 24 और 25 फरवरी को होंगी परीक्षाएं
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। सत्र 2023-24 की पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं 24 और 25 फरवरी को आयोजित की जाएंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। सत्र 2023-24 की पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं 24 और 25 फरवरी को आयोजित की जाएंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
पीएचडी के लिए 7200 आवेदन
एलयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तय की गई थी। जिसमें 41 विषयों की 974 सीटों पर अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। लखनऊ विश्विद्यालय को सत्र 2023-24 पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 974 सीटों पर 7200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार एलयू में सत्र 2022-23 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
दो दिन में होंगी 41 विषयों की परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 की पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं 24 और 25 फरवरी को आयोजित होंगी। यह प्रवेश परीक्षा मुख्य परिसर और नवीन परिसर में ही आयोजित की जाएंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 24 फरवरी को पहली पाली में व्यवसाय प्रबंधन, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, पत्रकारिता एवं जनसंचार और गृह विज्ञान जैसे कुल 13 विषयों की परीक्षाएं होंगी। वहीं दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान, भूगोल, राजनीति शास्त्र, संस्कृत और फ्रेंच जैसे 12 विषयों की परीक्षाएं तय की गई हैं। 25 फरवरी को प्रथम पाली में शिक्षा शास्त्र, जियोलॉजी, अर्थशास्त्र और विधि जैसे 6 विषयों की परीक्षाएं होंगी। दूसरी पाली में समाज शास्त्र, केमिस्ट्री, हिंदी, लोक प्रशासन और बॉटनी जैसे 10 विषयों की परीक्षाएं होंगी।
18 को जारी होगा प्रवेश पत्र
एलयू प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट पर पीएचडी परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। एलयू की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी विषय अनुसार पीएचडी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 18 फरवरी को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से एलयू की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।