TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP IPS Promotion: 74 आईपीएस अधिकारियों का होगा प्रमोशन, जानें कौन हैं पदोन्नति पाने वाले अधिकारी

UP IPS Promotion: उत्तर प्रदेश के 74 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक रैंक तक के अफसरों के नाम शामिल हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Nov 2024 12:53 PM IST
up ips promotion
X

यूपी के 74 आईपीएस अधिकारियों का होगा प्रमोशन (न्यूजट्रैक)

UP IPS Promotion: नए साल में उत्तर प्रदेश के 74 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक रैंक तक के अफसरों के नाम शामिल हैं। जिन आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति की जाएगी। उनमें साल 1992 बैच के आईपीएस एडीजी दिनेश जुनेजा का नाम भी शामिल है। आईपीएस दीपेश जुनेजा को एडीजी से डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं 2000 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को आईजी से एडीजी पद पर पदोन्नति दी जाएगी।

इसी तरह यूपी कैडर के 2007 बैच के दस आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। वहीं साल 2011 बैच के 25 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत कर एसएसपी से डीआईजी बनाया जाएगा। 15 पुलिस अधीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और 20 अपर पुलिस अधीक्षकों को पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।

इनमें नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, आईजी लखनऊ प्रशांत कुमार और आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी का नाम शामिल है। इसी तरह यूपी कैडर के 2007 बैच के दस आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इनमें अमित पाठक, जोगिंद्र कुमार, रविशंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, बाबूराम, राकेश प्रकाश, योगेश सिंह और गीता सिंह का नाम शामिल है।

वहीं साल 2011 बैच के 25 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत कर एसएसपी से डीआईजी बनाया जाएगा। इन आईपीएस अधिकारियों में अभिषेक सिंह, शैलेष पांडेय, आलोक प्रियदर्शी, अजय पाल शर्मा, सुधा सिंह, राजेश एस., रामबदन सिंह, हद्देश कुमार, तेजस्वरूप, देवरंजन वर्मा, अजय कुमार, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्लिन ममगैन, प्रदीप कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, अरूण कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद मौर्य और सुभाष चंद्र शाक्य के नाम शामिल हैं। वहीं 15 पुलिस अधीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा और 20 अपर पुलिस अधीक्षकों को पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story