×

Lucknow News: IIM लखनऊ के दीक्षांत समारोह में 785 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

Lucknow News: आईआईएम लखनऊ में 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 785 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में टैफे की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

Abhishek Mishra
Published on: 16 March 2024 10:17 PM IST
785 students got degrees in the convocation ceremony of IIM Lucknow
X

IIM लखनऊ के दीक्षांत समारोह में 785 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां: Photo- Newstrack

Lucknow News: आईआईएम लखनऊ में 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 785 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में टैफे की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।


कुल 785 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

भारतीय प्रबंध संस्थान यानी आईआईएम का 38वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। यहां प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एमबीए) के 38वें बैच के 504 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई हैं। कृषि-व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एमबीए) के 19वें बैच के 56 विद्यार्थियों को भी डिग्रियां मिली हैं। प्रबंधन में डॉक्टरेट कार्यक्रम से 18 छात्रों को भी डिग्री दी गई है। भारतीय प्रबंध संस्थान के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में पर्याप्त अवसर हैं। अवसर का फायदा लेने के लिए थोड़ा इंतजार करें। फिर संकल्प के साथ उसे पाने के लिए यात्रा पर निकलें। टैफे की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन ने इस समय भारत एक गतिशील तंत्र पैदा कर रहा है। इसलिए आज के समय में सभी के पास मौके हैं। आज डिग्री पाने वाले छात्रों को इसे देखते हुए तैयार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि "समसामयिक परिदृश्य में, भारत एक विविध तंत्र भी प्रस्तुत करता है। यह व्यक्तियों को अपने स्वयं के पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए सशक्त बनाता है। टैफे चेयरपर्सन ने अपने भाषण में डिग्री हासिल कर रहे विद्यार्थियों को काफी प्रेरणा दी।


खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

आईआईएम के दीक्षांत समारोह में संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि विश्व पटल अपर भारत एक विशिष्ट भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रबंधकीय और नेतृत्व क्षमता के साथ नैतिकता के मूल्यों पर चलने की सलाह दी। दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बता दें कि सभी पास हुए विद्यार्थियों का प्लेसमेंट पहले ही विभिन्न कंपनियों में हो चुका है। इस मौके संस्थान के शिक्षक, विद्यार्थी व अन्य मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story