×

Lucknow University: एलयू के 9 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी, इंडियामार्ट और स्पार्क कंपनी में हुआ चयन

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से गुरुवार को एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ। सभी चयनितों को स्पार्क और इंडियामार्ट कंपनी में नौकरी करने का मौका मिला है।

Abhishek Mishra
Published on: 8 Feb 2024 7:16 PM IST
Lucknow University News
X

Lucknow University News (Photo- Newstrack)

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से गुरुवार को एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ। सभी चयनितों को स्पार्क और इंडियामार्ट कंपनी में नौकरी करने का मौका मिला है।


प्लैनेट स्पार्क में 6 छात्र चयनित

अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में 9 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली है। ड्राइव में शामिल प्लैनेट स्पार्क कंपनी में कुल 6 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। स्पार्क में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की अक्षिता सिंह और श्रेया मिश्रा, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की सुप्रिया तिवारी, कुणाल सिंह, आकांक्षा सिंह और बीएससी के आदर्श मिश्रा को नौकरी करने का मौका मिला है। सभी चयनितों को बिज़नेस डेवलपमेंट कॉउंसलर के पद पर 6.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष का पैकेज दिया गया है।


3 को इंडियामार्ट में मिली नौकरी

प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इस ड्राइव में इंडियामार्ट कंपनी की ओर से भी 3 छात्रों को नौकरी दी गई है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए आईएमएस के दो और एमबीए लुंबा के एक छात्र का चयन हुआ है। जिनमें एमबीए आईएमएस की प्रियंका सिंह और हर्षित निगम शामिल हैं। स्पार्क कंपनी में लुंबा के अमन दीक्षित का भी चयन किया गया है। चुने गए सभी छात्रों को एग्जीक्यूटिव क्लाइंट सर्विस पद के साथ तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष का पैकेज मिला है।


कुलपति ने भी दी बधाई

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने गुरुवार को हुई इस प्लेसमेंट ड्राइव में चुने गए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के डीन प्रोफेसर एके सिंह ने भी चयनितों को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story