TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: दबंग युवक ने पुलिस कर्मियों को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया, मुकदमा दर्ज
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों में पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है।
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों में पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार की देर शाम गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के गौरिया कला गांव से सामने आया है। जहां दबंग आरोपी दीपक पुत्र बृज किशोर ने अंडर ट्रेनी दरोगा और एक सिपाही को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। दरोगा किसी तरह अपनी जान बचाकर सिपाही के साथ मौके से भागे। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना थाने पर दी। जिसके बाद गोसाईंगंज पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, आरोपी अपना घर छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
तेज़ रफ्तार में बाइक दौड़ाने से रोका तो भड़का दबंग
SHO गोसाईंगंज ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को गौरिया में पुलिस टीम गई थी। इस बीच आरोपी वहां से बेहद तेज रफ्तार में बाइक लेकर निकला। पास में ही कुछ बच्चे भी खेल रहे थे। गनीमत रही कि हादसा होने से बच गया। इसके बाद आरोपी दोबारा तेज रफ्तार में बाइक लेकर वहां से जा रहा था। तभी अंडर ट्रेनी दरोगा ने उसे टोका और बाइक धीमी रफ्तार में चलाने की बात कही। इस पर आरोपी भड़क गया और पुलिसकर्मियों से गाली गलौच शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने उसे गाली देने से रोका तो आरोपी ने अपने पास रखी कुल्हाड़ी निकाल ली और उससे पुलिस कर्मियों पर हमला करने के लिए आगे बढ़ा। इस पर पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे।
घर से फरार हुआ आरोपी
घटना के बाद दरोगा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। SHO गोसाईंगंज ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही आरोपी अपने घर नहीं गया है। उसके घर में सिर्फ उसकी मां और बहन ही हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। SHO ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।