Lucknow: सुल्तानपुर के विद्यार्थियों के दल ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, सतीश महाना बोले- लोकतंत्र में विधायिका की बड़ी भूमिका..

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सुल्तानपुर जिले के छात्र-छात्राओं के एक दल ने विधानसभा की कार्यवाही देखी।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Nov 2023 12:02 PM GMT
lucknow news
X

सुल्तानपुर के विद्यार्थियों के दल ने देखी विधानसभा की कार्यवाही (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सुल्तानपुर जिले के छात्र-छात्राओं के एक दल ने विधानसभा की कार्यवाही देखी। इसके बाद अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही तथा इसके संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना ने कहा कि विधानसभा केवल एक भवन नहीं है बल्कि यहां से जनहित के लिए कार्यों की रूपरेखा तय होती है।

नवयुग इंटर कॉलेज (दोस्तपुर) सुल्तानपुर के 40 छात्र-छात्राओं के दल ने विधानसभा की कार्यवाही को देखने के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कई सवाल किए। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि विधानसभा का संचालन कैसे होता है। कार्यवाही के दौरान विधानसभा के नियमों के तहत ही कोई सदस्य सदन में बोल सकते हैं। एक छात्रा के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यहां पर उठाए गए मामले संबंधित विभाग को भेजे जाते है। संबंधित समितियां ऐसे मामलों तथा समस्याओं को क्रियान्वित कराने का काम करती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतंत्र में विधायिका की बड़ी भूमिका होती है। जनता का विधायक से सीधा संपर्क रहता है। इसलिए जनता उन्हें चुनकर भेजती है। जनता उसे ही भेजती है जिससे वह संतुष्ट होती है। विधानसभा में विधेयक पारित किए जाते हैं जिससे अंतर्गत कानून व्यवस्था से लेकर जनहित के विकास के काम किए जाते हैं। एक अन्य छात्रा के सवाल के जवाब में श्री महाना ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सभी सदस्यों को अपनी बात कहने का अधिकार होता है। लेकिन कोई भी सदस्य विधानसभा की नियमावली के तहत ही सदन में अपनी बात रह सकता है। विधानसभा आए दल में प्रिंसिपल संदीप मिश्र तथा अध्यापक अध्यापिकाओं में रवि पांडे, वैशाली मिश्रा तथा गुंजा शर्मा शामिल थे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story