×

Lucknow News: दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, किरायेदार छात्रा झुलसी, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

Lucknow News: बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बरगदी गांव में संतोष कुमार गौतम का दो मंजिला मकान है। मकान में संतोष कुमार का परिवार और लखीमपुर जनपद निवासी किरायेदार सीता रहती है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 March 2025 2:00 PM IST
lucknow news
X

lucknow news

Lucknow News: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बरगदी गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत यह रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं मकान में रह रही एक किरायेदार झुलस गयी। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देर रात लगी मकान में भीषण आग

मिली जानकारी के अनुसार बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बरगदी गांव में संतोष कुमार गौतम का दो मंजिला मकान है। मकान में संतोष कुमार का परिवार और लखीमपुर जनपद निवासी किरायेदार सीता रहती है। बीती रात सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। तभी देर रात अचानक घुटन होने पर संतोष की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि सीता के कमरे से आग की लपटें निकल रही थीं।

आग लगी देख संतोष ने चीखना शुरू कर दिया। लेकिन तब तक सीता आग की लपटों के बीच फंस गयी थी। किसी तरह से सीता को कमरे से बाहर निकाला गया। परिवार के अन्य लोग भी अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल गये। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।

आग से झुलसी सीता को राम सागर मिश्र अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सीता की हालत सामान्य है। वहीं लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक घर में खड़ी स्कूटी, ई-रिक्शा और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार ने बताया कि मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story