TRENDING TAGS :
Lucknow Fire News: कैसरबाग के बारादरी परिसर में चल रहे मेले में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग
Lucknow News Today: मिली जानकारी के अनुसार, ये भीषण आग परिसर में संचालित मेले में खाने-पीने के स्टॉल के पास लगी थी। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और आस पास की अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया।
Lucknow News: कैसरबाग स्थित बारादरी परिसर के सलेमपुर हाउस में चल रहे सनतकदा मेले में सोमवार को लगी आग को दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया। लेकिन इस आग की घटना को लेकर अब आयोजकों की ओर से किये गए सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। हालांकि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस आयोजन में हुई घटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी को दर्शाती है। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में गैस सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील सामग्रियों की सख्त जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके।
25 से 30 स्टाल जलकर हुए खाक
बताया जाता है कि इस भीषण आग में परिसर में बने खाने पीने के करीब 25 से 30 स्टाल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि, इस आग में कितना नुकसान हुआ, इसपर विचार विमर्श किया जा रहा है। स्टाल संचालकों से उनके नुकसान की एक सूची बनाकर मांगी जा रही है। मोके पर बिजली के सारे वायरल जलकर राख हो गए, जिसे वहां मौजूद कर्मचारी समेटने में लगे हुए हैं।
समय रहते LPG सिलेंडर को किया बाहर
मौके ओर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि लगभग हर तीसरी स्टाल में LPG सिलेंडर रखा हुआ था। आग की लपटों को देखकर आनन फानन में सिलेंडरों को उठाकर पास के खाली मैदान में फेंक दिया गया, जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जाता है कि पंडाल में आग से सुरक्षा के लिए अग्निशामक यंत्र मौजूद थे, लेकिन वो भी इस भीषण आग में काम नहीं आए। हालांकि, इन हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, फायर NOC न लेने की बात आई सामने
इस आग की घटना के बाद आयोजन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर अब तेजी से सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम की आयोजक अभी इस मामले पर किसी से बात नहीं कर रही हैं। इसी बीच लोगों का कहना है कार्यक्रम के लिए फायर NOC (No Objection Certificate) नहीं ली गई थी। इस बात को अभी आधिकारिक तौर नहीं कहा जा सकता है। आग की इस घटना पर काबू तो पा लिया गया लेकिन प्रशासन ने इस मामले में अब जांच शुरू कर दी है और साथ ही बताया जा रहा है इस घटना पर आयोजकों से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है।
31 जनवरी से शुरू हुआ था बारादरी में मेला
आपको बताते चलें कि कैसरबाग स्थित बारादरी परिसर में बीते 31 जनवरी से महिंद्रा सनतकदा लखनऊ महोत्सव 2025 का आयोजन शुरू किया गया था। ये मेला आगामी 4 फरवरी यानी मंगलवार तक चलेगा। सोमवार को भीषण आग और उससे निकलते धुंए से पूरा परिसर में हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही आग ने आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।