TRENDING TAGS :
Lucknow News: सरोजनीनगर स्थित महेश नमकीन फैक्ट्री के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग
Lucknow News: नादरगंज में मौजूद महेश नमकीन की फैक्ट्री में सोमवार तड़के महेश नमकीन की फैक्ट्री के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित नादरगंज में मौजूद महेश नमकीन की फैक्ट्री में सोमवार तड़के महेश नमकीन की फैक्ट्री के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम लोगों की मदद से करीब 6 घंटे से आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है।
शुरुआत में फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने खुद से आग बुझाने का किया प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज के इंडस्ट्रियल एरिया में बनी महेश नमकीन की फैक्ट्री में सुबह तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं उठता देख वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मची अफरा तफरी के बीच कर्मचारियों ने शुरुआत में खुद ही पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग पूरे स्टोर रूम में फैल गई और विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी दी।
आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने में जुटा दमकल विभाग
आग की सूचना मिलते ही मौके पर एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह मौके पर दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। भीषण आग को देखकर मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां बुला ली गईं। एफएसओ ने बताया कि महेश नमकीन की फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लगी है। शुरुआती जांच में स्टोर रूम में लकड़ी व पॉलिथीन अधिक मात्रा में रखे होने से आग तेजी से फैल गयी। उन्होंने बताया कि आग लगातार बुझाई जा रही है। आप पर एक हद टास्क काबू पा भी लिया गया है। इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।