×

Lucknow News: रात में पार्टी से लौटा और कर लिया सुसाइड, सुबह परिजनों को मिली सूचना

Lucknow News: पुलिस ने मृतक अंशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हालांकि, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Santosh Tiwari
Published on: 27 Nov 2024 12:10 PM IST
Lucknow News
X

पीजीआई इलाके में युवक ने किया सुसाइड (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरौली इलाके में अंशु (28) ने अज्ञात कारणों के चलते मौत को गले लगा लिया। सुबह जब काफी देर होने के बावजूद वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो काफी देर तक दरवाजा खोलने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। जहां शव अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा। युवक के आत्महत्या करने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मौके पर पीजीआई पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। काफी देर खोजबीन भी की लेकिन कमरे के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया कि युवक रात में किसी पार्टी से लौटा था। वह सीधे अपने कमरे में गया और वहां जा कर सो गया। इसके बाद सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका हुई। जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। इसके बाद युवक के आत्महत्या की बात पता चली। फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश में जुटी है।

पीएम के लिए भेजा शव, तहरीर नहीं

पुलिस ने मृतक अंशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हालांकि, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। परिजनों ने बताया कि मृतक शटरिंग लगाने का काम करता था। अचानक उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया अभी तक यह किसी को नहीं पता चल सका है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story