TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: लड़की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया सुसाइड का वीडियो, मेटा से मिले अलर्ट पर पुलिस ने बचाया
Lucknow Crime: संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक आलमबाग ने तत्काल चौकी इंचार्ज आदर्श थाना आलमबाग व चौकी इंचार्ज मवैया को सूचना दी।
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पुलिस ने मेटा से मिले अलर्ट के बाद सुसाइड करने जा रही लड़की को सुरक्षित बचा लिया। लड़की ने जहर पीते हुए वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया था। इसके बाद इंस्टाग्राम की पेरेंट कम्पनी मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा। इस अलर्ट के बाद आलमबाग पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लोकेशन के आधार पर लड़की को ढूंढा और उसे आत्महत्या करने से बचा लिया। इसके बाद लड़की की काउंसिलिंग भी की गई।
बोली- मजाक में बनाया और गलती से पोस्ट हुआ वीडियो
मेटा से मिले अलर्ट के बाद मीडिया सेल ने इसकी सूचना आलमबाग के थाना प्रभारी को दी। इसका संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक आलमबाग ने तत्काल चौकी इंचार्ज आदर्श थाना आलमबाग व चौकी इंचार्ज मवैया को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर। पहुंची। इस दौरान घर में एक लड़की मिली जो अकेली थी। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बीएलएड चतुर्थ वर्ष की छात्रा है। आज सुबह समय करीब 8 बजे वह इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी। उसने कहा कि इंस्टाग्राम पर रील देखते-देखते मजाक में मैंने एक वीडियो बना लिया था जो गलती से उसने बना लिया। बाद में यह वीडियो गलती से इंस्टाग्राम पर पोस्ट हो गया।
पुलिस ने पिता के सामने की काउंसिलिंग
मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के पिता को भी वहाँ बुलाया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम, उप निरीक्षक अंकुर आनंद समेत अन्य स्टाफ ने लड़की की काउंसिलिंग कराई। साथ ही लड़की को भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी। लड़की ने भी भविष्य में ऐसा कुछ भी न करने की बात कही। इसके पहले निगोहां और सैरपुर थानाक्षेत्र में भी पुलिस ने इंस्टाग्राम अलर्ट से एक युवती और किशोर की जान बचाई थी।