TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University: एलयू के आचार्य को एबीवीपी ने तिलक लगाकर अयोध्या रवाना किया

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राच्य संस्कृत विभाग के आचार्य डॉ. श्यामलेश तिवारी सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। आचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भव्य तिलक वंदन कर विदाई दी।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Jan 2024 6:45 PM IST
ABVP applies tilak to LUs Acharya and sends him to Ayodhya
X

एलयू के आचार्य को एबीवीपी ने तिलक लगाकर अयोध्या रवाना किया: Photo- Newstrack

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राच्य संस्कृत विभाग के आचार्य डॉ. श्यामलेश तिवारी सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। आचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भव्य तिलक वंदन कर विदाई दी।

आचार्य डॉ. श्यामलेश तिवारी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बतौर आचार्य चुना गया है। अयोध्या रवाना होने से पहले एबीवीपी लखनऊ विश्वविद्यालय की इकाई के कार्यकर्ताओं ने आचार्य का भव्य अभिनंदन किया। डॉ. तिवारी को छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर दो पर तिलक चंदन लगाकर अंग वस्त्र भेंट किया।


ऐतिहासिक पल

एलयू के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में हमारे विश्वविद्यालय से आचार्य के रूप में डा.श्यामलेश तिवारी को शामिल किया गया है। इकाई मंत्री जतिन शुक्ला ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है और ऐसे ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हमारे विश्वविद्यालय का योगदान दर्ज हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद आचार्य डॉ. तिवारी की अयोध्या से वापसी पर एबीवीपी एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

इस मौके पर एलयू के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रो. अनित्य गौरव, जिला संयोजक विक्रांत प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह, महानगर मीडिया संयोजक विकास तिवारी, शिवाली मिश्रा, साक्षी सिंह, क्षमा श्रीवास्तव, साक्षी सक्सेना, आराध्या सिंह, शक्ति दुबे, लक्ष्य दुबे, अनुराग काकराण, अभिषेक सिंह, वैभव जोशी, प्रशान्त शुक्ला, आदेश सिंह, अमन सिंह, ऋषभ पटेल, गौरव त्रिपाठी समेत एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story