×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय ने कहा कि मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं।

Abhishek Mishra
Published on: 10 Jun 2024 6:00 PM IST
Lucknow University: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग
X

Lucknow University: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर इकाई ने नीट-यूजी 2024 के नतीजों में आई समस्या को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए नीट यूजी प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा परिणाम पर कई तरह के सवाल उठाए।

एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सोमवार को एलयू के गेट नंबर एक पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे। लखनऊ महानगर सहमंत्री आदर्श यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आई थी।अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए। साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली। विद्यार्थी परिषद, नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांगो के साथ है।


मामले की सीबीआई जांच हो

लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय ने कहा कि मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं। महानगर सहमंत्री आकाश सिंह ने कहा कि परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

एबीवीपी का आंदोलन जारी रहेगा

राष्ट्रीय कला मंच की संयोजक आराध्या सिंह ने कहा जब तक सीबीआई जांच का आदेश नही होता है। अभाविप आंदोलन को जारी रखेगा। प्रदर्शन में वैभव पांडेय, प्रभव परासर, अविनाश वर्मा, उद्देश्य सिंह, लक्ष्य दूबे, हिमांशु सिंह, विकास मिश्रा, अनुराग काकराण, गौरव त्रिपाठी, अधीश श्रीवास्तव, तुषार कनौजिया, अशीष कश्यप, आदित्य सिंह, ऋषिका मौर्या, अभिषेक सिंह, शुभम श्रीवास्तव, शाश्वत सांकृत, प्रत्युष पांडेय, आदित्य सिंह, दुर्गा प्रसाद वर्मा, विवेक सिंह, आर्यन विवेक, अश्मित बाथम सहित अन्य मौजूद रहे।



\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story