×

Lucknow Accident News: कैसरबाग चौराहे के 8 साल के बच्चे को टक्कर मारकर फरार हुआ बस चालक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुआ घायल मासूम

Lucknow Accident News: कैसरबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर 8 वर्षीय बिलाल खान कैसरबाग चौराहे पर सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 Feb 2025 7:21 PM IST
Lucknow Accident News Today
X

Lucknow Accident News Today

Lucknow Accident News: उत्तर प्रदेश में बस और ट्रक चालकों की ओर से ओवर स्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से कई बार बड़े हादसों से जुड़ी घटनाएं सामने आती हैं। इसी लापरवाही से जुड़ा एक मामला शुक्रवार को लखनऊ में देखने को मिला, जहां शुक्रवार दोपहर कैसरबाग चौराहे पर एक अज्ञात बस चालक ने लापरवाही से बस चलाकर 8 साल के मासूम बच्चे को घायल कर दिया। गम्भीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

कैसरबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर 8 वर्षीय बिलाल खान कैसरबाग चौराहे पर सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गया। जानकारी करने पर पता चला कि अज्ञात बस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण ये दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही आनन फानन में कैसरबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अज्ञात बस चालक बच्चे को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायल बच्चे को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे भर्ती कराया गया।

मासूम बच्चे के दाहिने पैर में आई गंभीर चोट, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

इंस्पेक्टर ने बताया कि 8 वर्षीय घायल बिलाल को बलरामपुर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। बिलाल के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फुटेज देखी जा रही है। चालक की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि मामले को लेकर कोई तहरीर दी जाती है तो मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story