TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम परखने के लिए एडीजी रेलवे ने किया निरीक्षण, RPF-GRP के अधिकारी रहे मौजूद
Lucknow News: उन्होंने भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही मातहतों को निर्देश देते हुए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की बात भी कही।
Lucknow News: छठ पर्व के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्सों में बसे यूपी और बिहार के लोगों का अपने घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसे लेकर रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सोमवार को एडीजी रेलवे प्रकाश डी चारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही मातहतों को निर्देश देते हुए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की बात भी कही।
ट्रेन डिरेल करने के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
ADG रेल प्रकाश डी ने कहा कि आज लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस कारण यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। उसी का निरीक्षण करने के लिए GRP के SP, RPF के कमांडेंट और रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ स्टेशन पर निकले हैं। छठ पूजा के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन में बिहार और पूर्वांचल के लोगों को संख्या बढ़ी है। ये लोग घरों को जाएंगे और उसी ट्रेन से सभी यात्री वापस आएंगे। GRP और पुलिस ने ट्रेन डिरेल की साजिश को लेकर पूरी तैयारी की है। कहीं पर भी इस प्रकार की बात आने पर तत्काल उसमें कार्रवाई की जाएगी। यहां पर यात्रियों के सामान की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा, रेल पटरी की सुरक्षा के लिए हम लोग काम कर रहे हैं।
डॉग स्क्वाड और BDS ने भी की जाँच
यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए आज चारबाग स्टेशन पर डॉग स्क्वाड, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और महिला दस्ते ने भी जाँच पड़ताल की है। एडीजी ने कहा कि हमारे साथ डॉग स्कायड है, बम निरोधक स्कॉयड है, महिला दस्ता है, इसके साथ ही सादे कपड़े में भी हमने फोर्स लगा रखी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर बैरिकेड किया गया है। अतिरिक्त भीड़ न हो उसके लिए भी लोगों से अपील की जा रही है।