TRENDING TAGS :
Lucknow University: पार्ट टाइम M.tech में दाखिले के लिए आवेदन शुरु, 10 जून तक भर सकेंगे फॉर्म
Lucknow University: कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि इस सत्र से दो नए स्ट्रीम में प्रवेश लिए जा रहे हैं। जिनके नाम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग साइबर सिक्योरिटी है।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में इस सत्र से पांच स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक कार्यक्रम के लिए आवेदन जारी हैं। इससे नौकरीशुदा व्यक्तियों को दाखिला लेने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
पार्ट टाइम एमटेक में आवेदन शुरु
एलयू की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के तहत पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम में आवेदन आरंभ हो गए हैं। इस सत्र से एलयू में पांच स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक की पढ़ाई हो सकेगी। कुल 100 सीट पर एडमिशन लिए जाएंगे। नौकरीशुदा व्यक्तियों के लिए शुरू किए गए पार्ट टाइम एमटेक कार्यक्रम की डिमांड बढ़ रही है। इसके मद्देनजर इस सत्र से दो नए स्ट्रीम में भी पार्ट टाइम एमटेक की पढ़ाई शुरू की जा रही है।
10 जून तक करें आवेदन
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि इस सत्र से दो नए स्ट्रीम में प्रवेश लिए जा रहे हैं। जिनके नाम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग साइबर सिक्योरिटी है। दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 20-20 सीट तय की गई हैं। डॉ. हिमांशु पांडेय के मुताबिक, अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की मेरिट के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
इन स्ट्रीम के लिए आवेदन
अभ्यर्थी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पॉवर सिस्टम और मैकेनिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 20-20 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क 1600 रूपये
वर्किंग प्रफेशनल्स के लिए पार्ट टाइम एमटेक कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। इन पाठ्यक्रमों की कक्षाएं शनिवार और रविवार को होंगी। जिससे दाखिला लेने वाले छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। पार्ट टाइम एमटेक कार्यक्रम के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1600 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी व पीएच के लिए 800 रूपये देय होगा।