×

Lucknow News: दुबई से 25 करोड़ का ड्रग्स पहुंचा लखनऊ! एयरपोर्ट से अफ्रीकी महिला गिरफ्तार, NCTC से इनपुट मिलने के बाद एक्टिव हुई थी कस्टम टीम

Lucknow News: शनिवार को 25 करोड़ की ड्रग्स लेकर दुबई से लखनऊ पहुंची एक अफ्रीकी महिला को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि ड्रग्स लेकर लखनऊ पहुंची महिला फ्लाइट एफजेड-443 से आई थी।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 April 2025 9:15 PM IST
Lucknow News
X

African woman Arrest from lucknow airport by customs team with drugs worth 25 crore 

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर विदेश से सोना, विदेशी करेंसी के साथ ड्रग्स की तस्करी से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। ऐसी तस्करी को रोकने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम पूरी तरह से एक्टिव है। इसी सक्रियता के चलते शनिवार को 25 करोड़ की ड्रग्स लेकर दुबई से लखनऊ पहुंची एक अफ्रीकी महिला को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि ड्रग्स लेकर लखनऊ पहुंची महिला फ्लाइट एफजेड-443 से आई थी।

NCTC से कस्टम टीम को मिला था इनपुट, 25 करोड़ की ड्रग्स बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को NCTC यानी नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर की ओर से लखनऊ एयरपोर्ट की कस्टम टीम को सूचना मिलती है कि यूगांडा की रहने वाली अनीताह नाबाफू वामुकूता दुबई से शनिवार को लखनऊ पहुंच रही है। फ्लाइट के लैंड होने के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग के अफसरों ने दुबई से आई महिला की पहचान करके उसके सामान की तलाशी ली। इस दौरान महिला के पास से 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ। बताया जाता है कि हाइड्रोपोनिक वीड एक प्रकार का हाई क्वालिटी गांजा है। टीम के अनुसार, बरामद हुआ गांजे की अनुमानित कीमत 25 करोड़ है।

आरोपी महिला से कड़ाई से पूछताछ कर रही कस्टम विभाग की टीम

मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पास से 25 करोड़ की ड्रग्स बरामद होने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में कस्टम की टीम ने ड्रग्स को जब्त करते हुए महिला को गिरफ्तार किया। कस्टम विभाग की टीम के साथ साथ NCTC की टीम की ओर से हो रही पूछताछ में आरोपी महिला ने कुछ विदेशी नागरिकों के साथ राजधानी लखनऊ के कुछ स्थानीय कारोबारियों के नाम बताए हैं, जो गांजा तस्करी के बड़े सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल, महिला की गिरफ्तारी के बाद कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story