×

Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब लखनऊ में स्कूल को उड़ाने की मिली धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Schools Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में धमकी भरा ई-मेल मिलने की खबर मिल रही है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 May 2024 9:14 AM GMT (Updated on: 1 May 2024 9:21 AM GMT)
lucknow news
X

दिल्ली के बाद अब लखनऊ में स्कूल को उड़ाने की मिली धमकी (न्यूजट्रैक)

Schools Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह हर तरफ आतंक का माहौल देखने को मिला। यहां 60 से ज्यादा स्कूलों में धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन से लेकर अभिभावक तक सभी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आये। हालांकि दिल्ली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए समय पर लोगों को पैनिक होने से रोक लिया।

स्कूलों को समय पर खाली कराया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया। लेकिन दोपहर होते ही राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में धमकी भरा ई-मेल मिलने की खबर मिल रही है। स्कूल को उड़ाने की धमकी की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में स्कूल को खाली कराया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में दिल्ली के बाद स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल को उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी। शहर के वृंदावन इलाके में एमिटी स्कूल से बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

सर्च ऑपरेशन में पुलिस और बम स्क्वायड की टीमें लगी हुई हैं। इस संबंध में एसीपी कैंट पंकज सिंह ने बताया कि एमिटी स्कूल की दिल्ली शाखा से मेल आया था। बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजकर चेकिंग कराई गयी है। स्कूल में किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है। स्थिति सामान्य है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story