×

Mayawati: आकाश आनंद को बाहर करने के बाद मायावती की यूपी सरकार को दो टूक

Mayawati: बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी यूपी के विकास की गति धीमी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 March 2025 4:26 PM IST (Updated on: 6 March 2025 5:15 PM IST)
mayawati
X

mayawati

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने आकाश आनंद को पार्टी से बाहर करने के बाद गुरूवार को पहली बार पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधना। उन्होंने यूपी सरकार को दो टूक शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं का अभाव जगजाहिर है। जोकि चिंताजनक है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी यूपी के विकास की गति धीमी है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सरकारों को संकीर्ण सोच से बचना चाहिए। गरीबों की बेरोजगारी को दूर करने की जरूरत है। गरीबों के जीवन स्तर में सुधार करना बेहद जरूरी है।

यूपी में बुनियादी जरूरतों की दुर्दशा: मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार मेरे नेतृत्व में रही सरकार ने सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का ऐतिहासिक सुधार जमीन पर उतारकर दिखाया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार यूपी को देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा करती है। लेकिन आबादी के लिहजा से देश के सबसे बड़े राज्य होने के बावजूद भी यहां के लोगों के जीवन की शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों को लेकर जो दुर्दशा है वो किसी से भी छिपा नहीं है।

बसपा मुखिया ने कहा कि केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश सरकार के पास भी धन की कोई कमी नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल यहां के गरीब लोगों के हित और कल्याण के लिए नहीं किया जा रहा है। गरीबों, वंचितों और शोषितों के जीवन में सुधार के लिए प्रयास नहीं किये जा रहे हैं जोकि काफी चिंताजनक बात है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story